Pics: जब वडोदरा की सड़कों पर खुली जीप में निकले पीएम मोदी, पास खड़े थे खास मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में एक विमान निर्माण सुविधा का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, जो स्पेन के एयरबस के साथ मिलकर लड़ाकू विमान बनाएगी. समझौते के तहत वडोदरा के इस परिसर में 40 विमानों का निर्माण किया जाएगा. भारत में इन 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को दी गयी है. इसमें विमानों के निर्माण से लेकर उनके पुर्जों को जोड़ना और उनका परीक्षण भी शामिल होगा. साथ ही विमानों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.

Mon, 28 Oct 2024-12:33 pm,
1/6

भारत-स्पेन संबंध होंगे मजबूत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विमान निर्माण सुविधा रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगी और भारत-स्पेन के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा, 'आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं. हम सी-295 विमान के उत्पादन कारखाने का उद्घाटन कर रहे हैं. यह कारखाना भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगा.'

2/6

नए वर्क कल्चर का रिफ्लेक्शन

पीएम मोदी ने आगे कहा,'C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है. आज किसी भी योजना के विचार से लेकर शिक्षा तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है. 2 साल पहले अक्टूबर महीने में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था. आज अक्टूबर महीने में ही ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है.

 

3/6

लोगों का किया अभिवादन

उद्घान से पहले पीएम मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने वडोदरा शहर में एक खुली जीप में सवार होकर एक रोडशो किया और सड़क के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया. 

4/6

2.5Km लंबा रोड शो

दोनों नेताओं ने शहर में हवाईअड्डे से टाटा विमान परिसर तक 2.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मोदी और सांचेज जब यहां ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ सेंटर की ओर आगे बढ़े तो भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कलाकारों ने उनका स्वागत किया. 

5/6

लक्ष्मी विलास पैलेस में होगी मेहमान नवाजी

दोनों नेता एक द्विपक्षीय बैठक के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस जाने से पहले ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ सेंटर का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ द्वारा सी-295 विमानों के निर्माण के लिए यह कॉम्प्लेक्स बनाया गया है.

6/6

भारत में बनेंगे 40 विमान

टाटा-एयरबस सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान विकसित किए जाने हैं. इनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं, जबकि बाकी 40 भारत में बनाए जाने हैं. पहला विमान साल 2026 में बनाया जाएगा. टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स जैसी प्रमुख डिफेंस सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, इसमें योगदान देंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link