PHOTOS: जन्मदिन पर PM मोदी का दिखा शानदार अंदाज, इन खास लोगों से की मुलाकात

PM Modi Birthday Pics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर कई लोगों से मुलाकात की. इस खास दिन पर उन्होने दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का इनॉगरेशन किया. द्वारका में बना ये दुनिया का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है. पीएम मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की सवारी की. वो मेट्रो से कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. उन्होंने मेट्रो स्टाफ से भी मुलाकात की. जन्मदिन के इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कई पारंपरिक कामगारों से मुलाकात की और उनसे काम से जुड़ी जानकारियां लीं. देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर सभी उत्साहित थे.

श्वेतांक रत्नाम्बर Sun, 17 Sep 2023-4:36 pm,
1/8

मेट्रो की सवारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन्मदिन हैं. देश के नेताओं, अभिनेताओं, कार्यकर्तायों, समर्थकों और शुभचिंतक ने इस मौके पर उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है. इस मौके पर पीएम मोदी का खास अंदाज देखने को मिला है. पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया. पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक बने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (मेट्रो लाइन) के एक्स्टेंशन का उद्घाटन किया.

2/8

कामगारों से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने खास दिन के मौके पर कई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोहे का काम करने वाले लोगों से मुलाकात की उनकी उम्मीदों और चुनौतियों को जाना और समझा. उन्होंने इसी के साथ पारंपरिक कामगारों जैसे कुम्हार, महिला टेलर, नाव बनाने वालों, फुट वेयर निर्माताओं समेत अन्य कारीगरों से मुलाकात की.

3/8

सबका साथ-सबका विकास

पीएम ने अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पर कारीगरों का बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.

4/8

ये अंदाज लोगों के दिल को छू गया

पीएम मोदी ने जब इनसे मुलाकात की तो काम के बारे में सबकुछ पूछ लिया.

5/8

पीएम मोदी को बताई मन की बात

देश की आधी आबादी आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आगे बढ़ रही है. ये देश के लिए शुभ संकेत और एक पॉजिटिव तस्वीर है.

6/8

मेहनत को सलाम

पीएम मोदी ने निर्माण क्षेत्र से जुड़े कामगारों से भी मुलाकात की. 

7/8

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हर सेक्टर से जुड़े इन कुशल कामगारों से मुलाकात की. 

8/8

सिलाई के काम की चर्चा

इस दौरान पीएम मोदी ने सिलाई का काम करने वाली इन महिला से भी बात की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link