PM मोदी को याद कर रहा है MP का `मिनी ब्राजील`, संवाद कर भावुक हो गए थे प्रधानमंत्री

Shahdol Missing PM Modi: 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल पहुंचे. यहां उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ चर्चा की. एक पल ऐसा आया कि वो भावुक हो गए. वहीं मिनी ब्राजील कहे जाने वाले विचारपुर के खिलाड़ियों से चर्चा कर वो अचंभवित भी हुए. अब क्षेत्र पीएम के साथ बिताए पल को याद कर रहा है.

1/10

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते रोज शहडोल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पकरिया के कार्यक्रम में भाग लिया. आदिवासियों से मुलाकात करने के साथ ही मध्य प्रदेश के मिनी ब्राजील कहे जाने वाले गांव विचारपुर के किलाड़ियों से मुलाकात की. अब क्षेत्र के लोग पीएम के साथ बिताए हुए पलों को याद कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं पीएम ने शहडोल में क्या-क्या किया और लोगों ने उनसे क्या कहा.

2/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पकरिया गांव संवाद स्थल पर पहुंचे तो वहां पर आदिवासी समुदाय को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. सबसे बड़ी बात यह थी कि महिलाएं और बच्चों और उनकी संस्कृति को देखकर नरेंद्र मोदी अपने आप को रोक नहीं पाए और माइक अपने हाथ में लिया और उनके बीच में चले गए. पीएम मोदी ने महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चों से संवाद किया और उनको आने वाली कठिनाई एवं के बारे में जाना.

3/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

जब पीएम मोदी ने फुटबॉल खिलाड़ी जो 4 से 5 साल उम्र के थे उनसे बातचीत की तो उन्हें और आश्चर्य लगा कि इतने छोटे बच्चे फुटबॉल के प्रति कितने जागरूक है. पीएम मोदी इस को देखकर काफी आश्चर्यचकित रह गए और उनसे संवाद भी किया और उनके लिए भविष्य उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

4/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

जब एक महिला अपने बच्ची को गोद में लेकर संवाद कर रही थी पीएम मोदी ने उस बच्ची से पूछा आप दिल्ली चलोगी मेरे साथ. पीएम मोदी बहुत ही खुश थे कि वह जनजाति वर्ग के साथ संवाद करते समय उनके बीच में इस पूरे कार्यक्रम में एक संवादकर्ता के रूप में माइक लिए चारों तरफ घूम रहे थे. जैसे एक रिपोर्टर लोगों से संवाद करने के लिए उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आसपास पहुंचता है.

5/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

एक देश का प्रधानमंत्री जन जाति समुदाय के लोगों के बीच में जाकर संवाद करता है. यह उस समुदाय और उस देश की प्रगति सिलता तथा गंभीरता को बताता है कि की प्रधानमंत्री हर एक वर्ग के लिए कितना सोचते हैं. उन्हें जीवन में कौन सी कठिनाई और कौन सी समस्याएं से सामना करना पड़ता है. ये सब जान पीएम उसे दूर करना चाहते हैं.

6/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संवाद करते हुए उन फुटबॉल खिलाड़ियों से भी रूबरू हुए जिन खिलाड़ियों ने आज देश-विदेश में भी नाम कमाया है. पीएम मोदी आश्चर्यचकित रह गए जब उनको यह बताया गया कि विचारपुर एक ऐसा गांव है जहां हर एक घर से एक फुटबाल खिलाड़ी निकलता है.

7/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पेशा जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उन्हें आ रही समस्याओं के बारे में जाना. ग्रामीणों और आदिवासी समुदाय ने पीएम को बताया कि पेसा एक्ट आदिवासी जनजाति वर्ग के लिए वरदान है. स्व सहायता समूह से लखपति बनी दीदियों से भी पीएम मोदी ने संवाद किया और उनसे उस विषय के बारे में जाना कि आपको यहां तक पहुंचने में लखपति बनने में किस तरह की समस्या आई और शासन के द्वारा कहां-कहां आपको मार्गदर्शन मिला.

8/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

महिलाओं ने भी खुलकर पीएम मोदी से चर्चा की और बताया कि शासन की हर योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है और शिवराज भैया के राज में और आप के निर्देश में मार्गदर्शन में महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही हैं.

9/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

पीएम मोदी जब इन सभी लोगों से संवाद कर रहे थे तो एक पल ऐसा भी था जब पीएम मोदी काफी भावुक हो गए थे. पीएम ने समुदाय के बीच बैठकर उन्होंने संवाद किया और बाद में उनके साथ भोजन भी किया. उनकी संस्कृति को उन्हीं के जुबानी में सुनी. अब इलाके के लोग उनके साथ बिताए पल को याद कर रहे हैं.

10/10

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी

बता दें पीएम मोदी का 27 जून को शहडोल दौरा था. लेकिन, बारिश के कारण वो इस दिन शहडोल नहीं पहुंच पाए. इसके बाद उनके शहडोल के कार्यक्रम को 1 जून को आयोजित कराया गया. इसमें उन्होंने जनजातीय समाज के लोगों के साथ काफी वक्त बिताया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link