PM मोदी से लेकर सलमान-शाहरुख और अंबानी तक... देखिए फडणवीस की शपथ समारोह की तस्वीरें

CM Swearing In Ceremony In Maharashtra: गुरुवार शाम को महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई शुरुआत हुई जब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनसीपी प्रमुख अजित पवार, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे समेत राजनीति जगत की अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थीं. यह समारोह दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आयोजित किया गया, जो राज्य की राजनीति का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है.

अल्केश कुशवाहा Dec 05, 2024, 18:48 PM IST
1/12

शाहरुख खान, रणवीर सिंह

Maharashtra Government Oath ceremonyMaharashtra Government Oath ceremony

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. अंबानी परिवार, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित समेत अन्य हस्तियां शामिल हुईं.

 

2/12

पीएम मोदी

Maharashtra Government Oath ceremonyMaharashtra Government Oath ceremony
3/12

शाहरुख खान

Maharashtra Government Oath ceremonyMaharashtra Government Oath ceremony

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने की. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने क्रमशः उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. 

 

4/12

देवेंद्र फणनवीस व अजीत पवार

देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी और अजित पवार तथा एकनाथ शिंदे का उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति, महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर मानी जा रही है. राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता संघर्ष के चलते इस गठबंधन को लेकर कई राजनीतिक उठापटक हो चुकी है. लेकिन इस शपथ ग्रहण के बाद से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के नेता मिलकर राज्य का शासन संभालेंगे.

 

5/12

शाहरुख खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने फडणवीस के नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं. PM मोदी ने समारोह के दौरान महाराष्ट्र की समृद्धि और विकास की दिशा में फडणवीस सरकार के नेतृत्व की सराहना की और राज्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

 

6/12

एकनाथ शिंदे

आजाद मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में लाखों की तादाद में लोग मौजूद थे. बीजेपी और शिवसेना के समर्थकों ने खासा उत्साह दिखाया और नए नेतृत्व के प्रति अपनी उम्मीदें जताईं. वहीं, समारोह में एनसीपी और शिवसेना के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की, जो इस गठबंधन का हिस्सा बने हैं.

7/12

पीएम मोदी

8/12

देवेंद्र फणनवीस

9/12

10/12

11/12

12/12

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link