विदेशी सरजमीं से भी PM मोदी ने दे दी तीसरे टर्म की गारंटी, 2047 तक का किया वादा
PM Modi In UAE: भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय की क्षमता में मेरे विश्वास के कारण मैंने गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी करने की गारंटी.
UAE India Relation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूएई के अबूधाबी में भारतीयों को संबोधित करते हुए तीसरे टर्म की गारंटी दे दी और 2047 तक का वादा भी कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श हैं और वे 21वीं सदी के तीसरे दशक में नया इतिहास रच रहे हैं.
मोदी ने कहा कि हमारी साझेदारी सभी क्षेत्रों में मजबूत हो रही है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है. भारत की कामना है कि हमारी साझेदारी हर दिन मजबूत होती रहे.
प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘मोदी मोदी’ के नारों के बीच ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन ‘नमस्कार’ कहकर किया.
उन्होंने कहा कि वह भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में इस स्नेह से अभिभूत हैं. मोदी ने कहा, ‘‘भारत और यूएई प्रगति में साझेदार हैं. हमारे संबंध प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति के हैं.
दोनों देशों के बीच प्राचीन सामुदायिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए मोदी ने अरबी में भी कुछ पंक्तियां बोलीं और बाद में उनका अनुवाद करते हुए कहा,
'भारत और यूएई दोनों किस तरह ‘वक्त की कलम’ के साथ ‘दुनिया की किताब’ में बेहतर भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से अनेक अरबी शब्द भारत में आमतौर पर बोले जाते हैं.'
उन्होंने कहा कि यह भारत और यूएई के बीच मित्रता की जयकार का समय है. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन की एक ही भावना है-भारत-यूएई की मित्रता जिंदाबाद.’’ कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की स्मृतियां मेरे साथ हमेशा रहेंगी क्योंकि मैं यहां मेरे परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं.
मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि भारत को उन पर गर्व है और यह दोनों देशों की दोस्ती की जयकार का समय है. मोदी ने कहा आपने यहां इतनी बड़ी संख्या में आकर इतिहास रच दिया है. आप यूएई के विभिन्न हिस्सों और भारत के विभिन्न राज्यों से आये हो सकते हैं, लेकिन सभी के दिल जुड़े हैं.
पीएम ने यह भी कहा कि मैं 140 करोड़ से अधिक भारतीयों से, आपके भाइयों और बहनों से यह संदेश लेकर यहां आया हूं कि भारत को आप पर गर्व है.’’ मोदी ने 2015 की अपनी पहली यूएई यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस समय वह केंद्र सरकार में नए थे और यह तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूएई यात्रा थी. उन्होंने, ‘‘तब से दस वर्षों में यह यूएई की मेरी सातवीं यात्रा है.
मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय का उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है. हमारा भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि देख रहा है और हमारा भारत अनेक मोर्चों पर वैश्विक विमर्श की अगुवाई कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर भारतीय की क्षमता में मेरे विश्वास के कारण मैंने गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी करने की गारंटी.
मोदी ने अपने भाषण के बाद खुली गाड़ी में स्टेडियम का चक्कर लगाया और उनकी ओर उत्साह से हाथ हिला रहे लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.