गुजरात के सर क्रीक में जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, देखें शानदार तस्वीरें

PM Narendra Modi Spent Diwali With Jawans: हर साल की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा करने वाले जवानों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया. इस दौरान उन्होंने मिठाइयां बांटी और सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाया है. आइए देखते हैं इस मौके की 5 सबसे बेहतरीन तस्वीरें.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Thu, 31 Oct 2024-3:58 pm,
1/5

इस बार गुजरात में पीएम मोदी

इस बार पीएम मोदी गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kachchh) पहुंचे जहां उन्होंने बीएसएफ (BSF), आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force) के जवानों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी और मिठाइयां खिलाई.

2/5

पाकिस्तान बॉर्डर के पास पहुंचे

गुजरात का सर क्रीक एरिया (Sir Creek) का ये इलाका लक्की नाला (Lakki Nala) कहलाता है, जो पाकिस्तान (Pakistan) के बॉर्डर के काफी करीब है, इसलिए यहां की सुरक्षा के लिए हमारे देश के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं. 

3/5

जवानों का बढ़ाया हौंसला

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस क्रूज में जवानों की साथ कुछ बेहतरीन वक्त गुजारा और उनका हौंसला बढ़ाया. पीएम ने ये अनुभव करने की कोशिश की कि जवान अपने परिवार से दूर भारतीय सीमा की सुरक्षा कैसे करते हैं.

4/5

बेहद खूबसूरत है सर क्रीक

इस दौरान पीएम मोदी ने क्रूज के डेक पर वक्त गुजारा जहां से बेहद खूबसूरत नजारा दिख रहा था, सर क्रीक एरिया का नीला पानी हमेशा से जवानों में नया जोश भरता है और उन्हें देश के सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है.

5/5

सरहद वाली दिवाली

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, "इस बार दिवाली बेहद खास है, आप में सुरक्षा की गारंटी दिखती है, हमारे जवान हर चुनौती से निपटते हैं, मातृभूमि की सेवा करना मेरा सौभाग्य है."

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link