दीवार में नहीं करनी पड़ेगी तोड़फोड़, कहीं भी टांग दें ये पोर्टेबल गीजर, बटन दबाते ही मिलेगा खौलता हुआ पानी
Portable Geyser: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस दौरान गर्म पानी के लिए लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं. गीजर काफी यूजफुल तो है लेकिन, इसकी कुछ कमियां हैं, जैसे यह एक ही जगह पर फिक्स हो जाता है और बिजली की बिल भी बढ़ाता है. गीजर को लगवाने के लिए आपको घर में ड्रिलिंग और तोड़फोड़ भी करानी पड़ती है, जिससे दीवार और टाइल्स खराब हो सकते हैं. लेकिन, हम आपको पोर्टेबल गीजर के बारे में बताते हैं, जिसे आप घर में कहीं भी टांग सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
पोर्टेबल गीजर क्या होता है?
पोर्टेबल गीजर एक ऐसा उपकरण है जो आपको कहीं भी और कभी भी गर्म पानी उपलब्ध कराता है. यह पारंपरिक गीजर्स के मुकाबले ज्यादा पोर्टेबल और इस्तेमाल करने में आसान होता है.
कोई तोड़फोड़ नहीं
इस पोर्टेबल गीजर को आप अपने घर में किसी भी नल पर लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए आपको दीवार पर ड्रिलिंग या तोड़फोड़ नहीं करनी पड़ेगी, जिससे आपकी टाइल्स खराब नहीं होंगी.
इस्तेमाल करना आसान
पोर्टेबल गीजर को इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें दो पाइप्स होते हैं. एक पाइप से पानी गीजर में जाता है और दूसरे पाइप से गीजर गर्म पानी को बाहर निकालता है.
कहीं भी लगाएं
इसको इंस्टॉल करवाने के लिए आपको पेशेवर की जरूरत नहीं होगी. आप अपने घर में किसी भी नल में इसको आसानी से लगा सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ ही सेकंड में गर्म पानी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा.
कहां से खरीदें
पोर्टेबल गीजर को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. यह पारंपरिक गीजर्स की तुलना में बहुत कम जगह घेरता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पोर्टेबल गीजर खरीद सकते हैं.