Prayagraj Shringverpur Dham: रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद विकसित हो रही निषादराज की राजधानी, टूरिज्‍म का बनेगा हब

Prayagraj Shringverpur Dham PHOTOS: प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई पहचान दी है. यह स्थल अब धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन का केंद्र बन रहा है. निषादराज गुह्य की ऐतिहासिक राजधानी श्रृंगवेरपुर को एक भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है. इस धाम में भगवान श्रीराम और निषादराज की मित्रता की गाथा को जीवंत रूप में देखने का अवसर मिलेगा. आइये इस स्थल की विशेषताओं पर नजर डालते हैं.

गुणातीत ओझा Fri, 22 Nov 2024-4:29 pm,
1/7

श्रृंगवेरपुर धाम – ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व

श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज के गंगा तट पर स्थित है. इसे निषादराज गुह्य की राजधानी के रूप में जाना जाता है. यह वही स्थान है जहां भगवान श्रीराम और निषादराज गुह्य की मित्रता की अमर कहानी लिखी गई. यह स्थल सामाजिक समरसता और भक्ति का प्रतीक है.

2/7

श्रृंगवेरपुर का कायाकल्प – आधुनिक सुविधाओं के साथ ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण

श्रृंगवेरपुर धाम को नया स्वरूप देने के लिए सरकार ने करोड़ों की योजनाएं बनाई हैं. 3732.90 लाख रुपये की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क का निर्माण दो चरणों में किया गया है. इसमें भव्य मूर्तियां, पोडियम, बाउंड्रीवाल और प्रवेश द्वार जैसी संरचनाएं शामिल हैं.

3/7

भगवान श्रीराम और निषादराज की गैलरी

धाम में एक विशेष गैलरी बनाई गई है जो भगवान श्रीराम और निषादराज की मित्रता को दर्शाती है. यहां चित्रांकन और मूर्तियों के माध्यम से इस ऐतिहासिक प्रसंग को जीवंत किया गया है. गैलरी पर्यटकों को आध्यात्मिकता और इतिहास से जोड़ती है.

4/7

ग्रामीण पर्यटन की नई शुरुआत

श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन का केंद्र बनाने की योजना तैयार की गई है. इसके तहत होम स्टे की व्यवस्था की जा रही है. स्थानीय लोग पर्यटकों के लिए मड हाउस और हट बनाएंगे, जहां पर्यटक स्थानीय जीवनशैली का अनुभव कर सकेंगे.

5/7

स्थानीय संस्कृति और कला का संरक्षण

श्रृंगवेरपुर धाम में थीमेटिक पेंटिंग, स्थानीय खानपान, और ग्रामीण क्राफ्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है. पर्यटक यहां रुककर स्थानीय संस्कृति के करीब आ सकते हैं और गांव के जीवन को करीब से जान सकते हैं.

6/7

पर्यावरण के प्रति जागरूकता – सोलर पैनल और हरित पहल

धाम में सोलर पैनल और हरित लैंडस्केपिंग जैसी योजनाओं से पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा, पेयजल, टॉयलेट ब्लॉक और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी आधुनिक मानकों पर आधारित हैं.

7/7

प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण – एक नई पहचान

श्रृंगवेरपुर धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 6 हेक्टेयर में फैले इस भव्य पार्क के जरिए प्रयागराज को एक और ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व का स्थान मिल गया है. यह स्थल न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से भी क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link