मूड है खराब? तो जरूर देखें प्रियदर्शन की ये 6 जबरदस्त फिल्में, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट; आज तक कोई नहीं दे पाया टक्कर

Priyadarshan Blockbuster Movies: जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है, तो सबसे पहला नाम मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन का ही आता है, जिन्होंने इंडस्ट्री और दर्शकों को ऐसी-ऐसी कॉमेडी फिल्में दी हैं जो बेमिसाल हैं. आज भी अगर उन फिल्मों को देखने बैठो तो हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगता है. इतना ही नहीं, कमाल की बात ये है कि आज भी इन फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है जितना सालों पहले किया जाता था. क्या आपने देखीं है ये फिल्म?

वंदना सैनी Jan 30, 2025, 08:32 AM IST
1/7

प्रियदर्शन की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्में

Priyadarshan Blockbuster MoviesPriyadarshan Blockbuster Movies

हर फिल्म डायरेक्टर की अलग-अलग खूबी होती है. कोई एक्शन में माहिर होता है तो कोई रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर में. ऐसे ही हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वाले प्रियदर्शन भी कॉमेडी फिल्मों के बेस्ट डायरेक्टर कहलाते हैं, जिन्होंने अपने करियर में ऐसी-ऐसी कॉमेडी फिल्में बनाई हैं, जिनको आज भी देखने बैठो तो मजा ही आ जाता है. आज उनके 68वें जन्मदिन पर हम आपको कुछ ऐसी चुनिंदा कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको कोई दूसरी फिल्म टक्कर नहीं दे सकती. 

2/7

भागम भाग (2006)

Priyadarshan Blockbuster MoviesPriyadarshan Blockbuster Movies

ये फिल्म 2006 में आई थी, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और इसकी कहानी नीरज वोरा ने लिखी थी. ये एक मजेदार कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, मनोज जोशी, रजाक खान, शरत सक्सेना और असरानी जैसे कई जाने-माने कलाकार भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे. आज भी इसकी गिनती बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में होती है. 

3/7

भूल भुलैया (2007)

ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 1993 में बनी मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथजु' का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और विक्रम गोखले जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बो देखने को मिलता है. जो आपको डराएगा भी और हंसाएगा भी. इसकी कहानी एक पुराने महल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कुछ रहस्यमयी घटनाएं होती हैं और फिर असली सच्चाई सामने आती है. 

4/7

दे दना दन (2009)

ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है. इसको भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म 'स्क्रूड' से कुछ हद तक प्रेरित थी, जबकि कुछ सीन उनकी मलयालम फिल्म 'वेट्टम' से लिए गए थे. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ, परेश रावल और समीरा रेड्डी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को और भी मजेदार बनाया. फिल्म की कहानी में भरपूर गड़बड़झाला और मस्ती से भरी पड़ी है, जिससे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

5/7

गरम मसाला (2005)

ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी, जो एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है. इसको डायरेक्ट करने के साथ-साथ प्रियदर्शन ने ही इसको लिखा भी था. इसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. आज बीव इस फिल्म को देखने के बाद हंसी को रोक पाना आसान काम नहीं है. ये फिल्म प्रियदर्शन की 1985 में बनी मलयालम फिल्म 'बोइंग बोइंग' पर आधारित थी, जो खुद 1965 की एक अमेरिकी फिल्म का रीमेक थी. ये फिल्म आपको हंसी-ठहाकों से भर देगी. 

6/7

हेरा फेरी (2000)

शायद ही कोई होगा, जिसने इस फिल्म को न देखा हो. इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं और अब तीसरा आने वाला है. ये एक जबरदस्त मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी के साथ इसको यादगार बना दिया है. ये फिल्म 1989 में बनी मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की रीमेक थी, जिसे 1971 में बनी अमेरिकी टीवी फिल्म 'सी द मैन रन' की रीमेक थी.

7/7

खट्टा मीठा (2010)

2010 में रिलीज ये फिल्म भी एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजनीतिक व्यंग्य का तड़का लगा है. इसमें अक्षय कुमार और तृषा नजर नजर आई थीं. ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसके अलावा, फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, राजपाल यादव, असरानी, जॉनी लीवर, अरुणा ईरानी, उर्वशी शर्मा, मकरंद देशपांडे, जयदीप अहलावत, मनोज जोशी, मिलिंद गुनाजी और नीरज वोरा नजर आए थे. ये प्रियदर्शन की ही मलयालम फिल्म 'वेल्लानाकालुडे नाडु' का हिंदी रीमेक थी. आज भी ये फिल्म काफी सारे दर्शकों की फेवरेट होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link