न हाथ में कंगन न गले में नेकलेस, फिर भी लग रही हुस्न परी, देखिए प्रियंका चाहर चौधरी का लहंगे में दिलकश अंदाज

Priyanka Chahar Choudhary Photos in Lehenga: `उडारियां` से घर घर में फेमस होने वाली प्रियंका चाहर चौधरी एक बार फिर छा गई हैं. उनका लेटेस्ट लुक इतना कमाल है कि हर कोई बार बार इसे देखने पर मजबूर हो गया है. हाल में ही वह अंकित गुप्ता के साथ इफ्तार पार्टी में पहुंचीं. जहां धमाकेदार एंट्री लेती हैं. चलिए दिखाते हैं प्रियंका का तस्वीरें.

Mar 25, 2024, 10:30 AM IST
1/5

प्रियंका चाहर चौधरी का लेटेस्ट लुक

'उडारियां' फेम प्रियंका चाहर चौधरी का लेटेस्ट लुक देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया है. उन्होंने हाल में ही बेहद खूबसूरत अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया. ये मौका था बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी का. जहां वह काले लहंगे में सबसे डिफरेंट लुक में पहुंचीं. चलिए दिखाते हैं उनकी तस्वीरें.

2/5

ब्लैक लहंगे में प्रियंका

प्रियंका चाहर चौधरी ने ब्लैक लहंगे के साथ ज्वैलरी बहुत कम कैरी की. न हाथों में कंगन पहना न ही कोई ब्रेसलेट. वहीं गले को भी खाली रखा. मगर कानों में बड़े बड़े झुमके पहने. उनका ये डिफरेंट लुक बड़ा ही प्यारा लगा.

3/5

प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अंकित गुप्ता

प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अंकित गुप्ता भी नजर आए. दोनों साथ ही इस पार्टी में पहुंचे. दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहने. दोनों ने साथ में पोज भी दिए. कुल मिलाकर ये जोड़ी बुत प्यारी लग रही है.

4/5

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता

मालूम हो, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता साथ में 'उडारियां' में नजर आए थे. इसी सीरियल से दोनों फेमस भी हुए थे. आगे चलकर दोनों बिग बॉस में पहुंचे. अक्सर दोनों अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. खैर फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद है.

5/5

कौन कौन आया इस पार्टी में

हर साल बाबा सिद्दिकी के यहां इफ्तार पार्टी होती है. बड़े बड़े सेलेब्स पहुंचते हैं. इस बार भी टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए. सलमान खान, हिना खान, ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा, एमसी स्टैन, प्रीति जिंटा से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे दिखाई दिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link