`कड़क` होने वाली है `पुष्पा 2` की ओपनिंग, एडवांस बुकिंग में RRR को खदेड़ा, क्या टूटेंगे `बाहुबली 2` और KGF 2 के भी रिकॉर्ड

`पुष्पा 2` 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में सभी की नजर इसकी ओपनिंग डे की कमाई पर रहेगी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना क्या अपनी साख बचा पाएंगे, ये देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. चलिए बताते हैं आखिर `पुष्पा 2` ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है.

वर्षा Wed, 04 Dec 2024-10:54 am,
1/6

पुष्पा 2 रिलीज डेट

'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग कड़क हो सकती है. एडवांस बुकिंग में तो 'पुष्पा 2' ने RRR को खदेड़ दिया है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स का अनुमान है कि पहले दिन केजीएफ 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. चलिए बताते हैं आखिर 'पुष्पा 2' की कितनी कमाई एडवांस बुकिंग में रही है.

 

2/6

पुष्पा 2 की कितनी टिकटें बुक हुईं

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने प्री-रिलीज में 62.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये कमाई फिल्म की एडवांस बुकिंग के जरिए हुई है. फिल्म रिलीज होने से ही करोड़ों रुपये छापचुकी है. अभी तक 2800 शोज की 20 लाख से ज्यादा की टिकट 'पुष्पा 2' की बिक गई है. ये बुकिंग फिल्म के लिए तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा के लिए 2डी, 4डीएक्स और आईमैक्स के लिए हुई है.

3/6

पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े एसएस राजामौली की आरआरआर को भी पीछे छोड़ती है. जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 58.73 करोड़ रुपये कमाए थे. मतलब साफ है कि 62 करोड़  रुपये से अधिक कमाकर अल्लू अर्जुन की फिल्म आगे निकल गई है.

 

4/6

पुष्पा 2 छोड़ेगी केजीएफ 2 को पीछे

वहीं रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि 'पुष्पा 2', बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 को भी पीछे छोड़ सकती है. हालांकि इसके लिए 'पुष्पा 2' को 4 दिसंबर को भी एडवांस बुकिंग में एड़ी चोटी की जोर लगाना होगा. क्योंकि केजीएफ 2 का 80 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग की कमाई रही थी.

 

5/6

10 लाख टिकट बिके

बुक माय शो पर धड़ल्ले से 'पुष्पा 2' की टिकटें बिक रही है. यहां 1 मिलियन तक की सेल हो चुकी है. इस मामले में तो 'पुष्पा 2' ने कल्कि से लेक बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है. बजट की बात करें तो पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ की फिल्म बताया जा रहा है.

 

6/6

पुष्पा 2 का रिकैप

'पुष्पा' की बात करें तो ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. कोविड के बावजूद फिल्म ने छप्पड़फाड़ कमाई की थी. अब इसका मेकर्स सीक्वल लेकर आए हैं जहां फहाद फाजिल की फिर वापसी होगी. फिल्म की कहानी चंदन की तस्करी पर बनी है. जहां अल्लू फुल एक्शन मोड में हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link