Pushpa 2 से करोड़ों छापने के बाद भी इस एक्टर से मात खा गए अल्लू अर्जुन, 2024 में दर्ज किया ऐसा रिकॉर्ड, पर इस साल नहीं आई कोई भी फिल्म
Allu Arjun Failed To Break This Record: बॉक्स ऑफिस हो या फिर लोगों की जुबान...सब जगह बस एक ही शब्द बस गया है वो है `पुष्पा`. अल्लू अर्जुन की फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. इन सात दिनों में फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. इस फिल्म की क्रेज ऐसा है कि ये रिलीज के पहले ही दिन 5 फिल्मों को कुचल चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है फिल्म को इतना प्यार मिलने के बावजूद भी अल्लू अर्जुन इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं. ये रिकॉर्ड ऐसा है जिस पर बॉलीवुड के उस एक्टर का कब्जा है जो सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहा है. चलिए आपको रिकॉर्ड और उस एक्टर के बारे में बताते हैं.
300 करोड़ मिली थी फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने करीबन 300 करोड़ फीस ली है. इस 300 करोड़ में फिल्म का प्रॉफिट भी शामिल है. खास बात है कि जितनी अल्लू की फीस है उससे थोड़ा ही ज्यादा फिल्म का बजट है. जो 400 से 500 करोड़ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है.
कोसों दूर है अल्लू
यानी कि आधी से ज्यादा फीस तो अल्लू ने ली और बाकी पैसो में फिल्म की स्कारकास्ट और बाकी काम सिमट गए. लेकिन इतनी तगड़ी रकम लेने के बाद भी अल्लू भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर बनने से मात खा गए. हाल ही में 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' ने हाइएस्ट पेड इंडियन एक्टर्स की लिस्ट रिलीज की है जिसमें 'पुष्पा 2' एक्टर का दूर-दूर तक नामों निशान नहीं है.
ये एक्टर बना नंबर 1
फिल्म और एक्टर के करोड़ों कमाने के बाद भी अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि इंडस्ट्री में दूसरी इनिंग स्टार्ट करने वाले एक्टर का साल 2024 में कब्जा रहा. खास बात है कि इस एक्टर की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. ये एक्टर शाहरुख खान हैं.
लेते हैं सबसे तगड़ी फिल्म
इनकी बीते साल बैक टू बैक 3 फिल्में हिट रही थी. जिसमें फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर में तगड़ा पैसा कमाया. 'पठान' में शाहरुख खान का प्रॉफिट शेयर 55% था. लिहाजा एक्टर को 350 करोड़ से ज्यादा मिले. इस तरह से किंग खान 2024 में तगड़ी कमाई करने वाले हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं.
इकलौते बॉलीवुड एक्टर
इस रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है कि शाहरुख खान ने 'जवान' फिल्म में इससे ज्यादा पैसे कमाए हों. क्योंकि ये भी साल 2023 की बड़ी हिट थी. इसके साथ ही ये फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. लेकिन इस साल एक भी फिल्म रिलीज ना होने के बावजूद एक्टर की रिलीज नहीं हुई.
आमिर-शाहरुख भी रह गए पीछे
इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई और सितारों के नाम हैं. जिसमें सलमान खान भी है. जो अपनी फिल्म के शेयर. सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स बतौर फीस 200 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट का 60% हिस्सा लेते हैं.
साउथ का है ये हाल
ऋतिक रोशन एक फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. जबकि अक्षय कुमार, अजय देवगन, और रणबीर कपूर 70 से 80 करोड़ फीस एक फिल्म की लेते हैं. साउथ की बात करें तो रजनीकांत, विजय देवरकोंडा, प्रभास और राम चरण एक फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा लेते हैं. हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि रजनीकांत और विजय ने फीस करीबन 200 करोड़ कुछ फिल्मों की ली है.