1238 करोड़ के आलीशान बंगले से लेकर 240 करोड़ के पेंटहाउस तक, देश के 5 अरबपतियों ने इस साल मुंबई में खरीदा घर

मुंबई, जिसे अक्सर सपनों का शहर कहा जाता है. यह शहर लंबे समय से अरबपतियों और मशहूर हस्तियों का केंद्र रहा है. इसी शहर में एक जगह है थ्री सिक्सटी वेस्ट. मुंबई का थ्री सिक्सटी वेस्ट भारत के सबसे लग्जरी कॉम्पलेक्स में से एक है.

सुदीप कुमार Fri, 23 Aug 2024-5:21 pm,
1/6

Radhakishan Damani

इस कॉम्लेक्स में राधाकिशन दमानी और बीके गोयनका जैसे बिजनेस टायकून से लेकर शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे रहते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय अरबपतियों के बारें में बताएंगे जिन्होंने इस साल थ्री सिक्सटी वेस्ट में शानदार अपार्टमेंट खरीदे हैं.

2/6

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के संस्थापक और सीईओ राधाकिशन दमानी ने थ्री सिक्सटी वेस्ट के टॉवर बी में 28 शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. उनके परिवार ने कुल 1238 करोड़ रुपये में कुल 28 अपार्टमेंट खरीदे. प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच है. 

 

3/6

वेलस्पन समूह के अध्यक्ष बीके गोयनका भी थ्री सिक्सटी वेस्ट में रहते हैं. गोयनका ने इस कॉम्पलेक्स में एक पेंटहाउस खरीदा है जो 63वीं, 64वीं और 65वीं मंजिल तक फैला है. 240 करोड़ रुपये में खरीदा गया यह पेंट हाउस 30,000 वर्ग फुट में फैला है.

 

4/6

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने साल 2018 में 42वीं और 43वीं मंजिल पर डुप्लेक्स खरीदा था. शाहिद कपूर ने यह घर 59 करोड़ रुपये (स्टांप ड्यूटी सहित) में खरीदा था. 

 

5/6

दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने इसी साल लगभग 118 करोड़ रुपये में इस परिसर में कई अपार्टमेंट खरीदा है. कुल 8.1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 67,462 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ रेखा झुनझुनवाला देश के बड़े निवेशकों में से एक हैं.

 

6/6

मावजीभाई पटेल ने थ्री सिक्सटी वेस्ट की 47 वीं मंजिल पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. हालांकि, बाद में इस अपार्टमेंट को ओबेरॉय रियल्टी ने 4000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया. इस अपार्टमेंट दो टावर हैं. यह अपार्टमेंट 14,911 वर्ग फुट में फैला है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link