जल्द 3 राशि वालों के कष्ट होंगे दूर, राहु गोचर खोलेगा नसीब, भर जाएगी धन की तिजोरी
Rahu Transit in Pisces 2023 Effects: राहु को छाया ग्रह और क्रूर ग्रह कहा गया है. लेकिन राहु शुभ फल भी देता है. इस साल 30 अक्टूबर को राहु गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. राहु का मीन में गोचर कुछ लोगों की किस्मत बदल देगा.
18 महीने में राशि बदलते हैं राहु
वैदिक ज्योतिष में राहु-केतु मायावी ग्रह माने गए हैं. राहु-केतु ग्रह हमेशा उल्टी चाल चलते हैं और 18 महीने में राशि बदलते हैं. ये दोनों ग्रह एक ही दिन राशि परिवर्तन करते हैं.
अक्टूबर में होगा राहु गोचर
साल 2023 में राहु ग्रह गोचर करके राशि बदलने जा रहे हैं. 30 अक्टूबर 2023 को राहु मीन राशि में गोचर करेंगे. राहु का मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करना बहुत लाभ देगा. इन लोगों को ऊंचा पद, पैसा, प्रतिष्ठा मिलेगी.
वृषभ राशि
राहु गोचर का वृषभ राशि के जातकों को पर शुभ असर पड़ेगा. आपको खूब धन मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. निवेश से लाभ होगा. आपको करियर में शुभ फल मिलेगा. बड़ा पद मिल सकता है. जीवन में अच्छे दिन शुरू होंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को राहु गोचर अप्रत्याशित धन लाभ कराएगा. आप प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे और तगड़ा लाभ कमाएंगे. कामकाज बहुत अच्छा चलेगा. नए मौके मिलेंगे. जीवन में खुशियां आएंगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों को राहु गोचर करियर में ऊंचा मुकाम दे सकता है. आपको एक के बाद एक नई मौके मिलेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. आप अपनी बुद्धिमत्ता के दम पर बड़े काम बना लेंगे. जीवन में सकारात्मकता रहेगी.