13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर क्यों लगाई 1.10 करोड़ की बोली? राजस्थान के कोच द्रविड़ ने गिनवाई खूबियां

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा. नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई.

तरुण वर्मा Tue, 26 Nov 2024-2:01 pm,
1/5

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि IPL के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है. बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा और वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने.

2/5

राहुल द्रविड़ ने कहा,‘मुझे लगता है कि उसमें अच्छा टैलेंट है और हमें लगा कि उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं. वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई.’ आईपीएल मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.

3/5

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. वैभव सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे. वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में डेब्यू करके छह गेंद में 13 रन बनाए.

4/5

जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे वैभव सूर्यवंशी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. वैभव सूर्यवंशी ने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाए हैं. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में डेब्यू किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने.

5/5

वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने कहा कि नीलामी में उनका लक्ष्य गेंदबाज थे. रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और क्वेना मफाका को खरीदा. स्पिनरों में उसने महीश तीक्षणा और कार्तिकेय सिंह को खरीदा. राहुल द्रविड़ ने कहा,‘हमने अपने कई प्रमुख बल्लेबाजों को रिटेन किया था. इस बार नीलामी में हमारा फोकस गेंदबाजों पर था जो हमने हासिल कर लिए.’

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link