राजगीर से पटना जाना हुआ और भी आसान! एक्सप्रेस से भी सुपरफास्ट चलेगी पैसेंजर ट्रेन, सिर्फ 2 घंटे में पावापुरी के बाद देखें गोलघर का नजारा

इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस से भी कम समय में राजगीर से पटना पहुंचाएगी. रेलवे की इस पहल से राजगीर, नालन्दा, बिहार-शरीफ क्षेत्र से पटना आने वाले लोगों को लाभ होगा.

सुदीप कुमार Mon, 02 Dec 2024-7:14 am,
1/5

यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार कदम उठा रहा है. इसी क्रम में बिहार के दो प्रमुख शहरों के बीच ट्रेन यात्रा के समय को कम किया गया है.  

 

2/5

दानापुर के ADRM आधार राज ने कहा है कि हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं! नई फास्ट पैसेंजर से आप राजगीर से पटना अब सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकते हैं. IRCTC के वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 03201, राजगीर - पटना फास्ट मेमू स्पेशल, राजगीर से पटना सिर्फ 2 घंटे 5 मिनट में पहुंच जाएगी.

 

3/5

यह ट्रेन राजगीर से सुबह 07:40 AM पर खुलेगी और पटना 09:45 पर पहुंच जाएगी. इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस से भी कम समय में राजगीर से पटना पहुंचाएगी. रेलवे की इस पहल से राजगीर, नालन्दा, बिहार-शरीफ क्षेत्र से पटना आने वाले लोगों को लाभ होगा.

 

4/5

रेलवे की ओर से कहा गया है कि आइए इस सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन को समय पर चलाने में गर्व महसूस करें. इसलिए चेन पुलिंग ना करें. यह ट्रेन राजगीर, नालंदा, पावापुरी रोड, बिहार शरीफ, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर में रुकते हुए पटना पहुंचेगी.

 

5/5

MEMU एक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन है, जो सुपरफास्ट स्पीड के लिए डिज़ाइन की गई है. इस ट्रेन में ऑनबोर्ड कैटरिंग की सुविधाएं नहीं होती हैं लेकिन यात्री यात्रा के दौरान आरामदायक सवारी का आनंद ले सकते हैं. अधिक जानकारी, लाइव स्टेटस या टाइमटेबल के लिए आप RailMitra या IndiaRailInfo पर विजिट कर सकते हैं.​

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link