Rakul-Jackky Wedding Outfit: पैप्स के हाथ लगे रकुल-जैकी की शादी के कपड़े, बैग पर छपा है डिजाइनर का नाम

Rakul-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. अब पैप्स के हाथ दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट्स का बैग लग गया है. जहां घरवालों के शादी के कपड़े दिखाई दे रहे हैं. तो चलिए आपको कपल की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाते हैं.

Feb 16, 2024, 18:06 PM IST
1/5

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तैयारी जोरों-शोरों पर हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक शादी की डिटेल से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन दोनों के घर जिस तरह फंक्शन हो रहे हैं और तैयारियां चल रही है, ये काफी कुछ बयां करती हैं.

2/5

कब बजेगी शहनाई

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से, रकुल और जैकी साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड इन लग्जरी होटल में शादी करने वाली हैं. इस शादी पर ध्यान दिया जा रहा है कि ये इको फ्रेंडली हो.

3/5

शादी के कपड़ों का बैग

अब इन डिटेल्स के साथ-साथ रकुल और जैकी की शादी के कपड़ों का बैग भी सामने आया है. नीले रंग के बैग पर डिजाइनर का नाम छपा है. ये बॉलीवुड के मशहूर डिजाइन शांतनु और निखिल हैं जिन्होंने ये कपड़े जैकी भगनानी के घर भेजे हैं.

 

4/5

बैग्स को देख एक्साइटिड

अभी तक ये साफ नहीं है कि ये कपड़े किसके और किस फंक्शन के लिए हैं. खैर फैंस तो इन बैग्स को देख एक्साइटिड हो गए कि दूल्हा दुल्हन क्या पहनने वाले हैं.

5/5

ढोल नाइट

गुरुवार को जैकी भगनानी के घर 'ढोल नाइट' रखी गई थी जहां रकुल प्रीत अपने पैरेंट्स के साथ पहुंची थीं. इस दौरान वह ग्रीन आउटफिट में नजर आई थीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link