Ayodhya Ram Mandir: 5 हजार हीरे, 2 किलो चांदी; 40 कारीगरों ने 35 दिन में बनाया राम मंदिर थीम पर नेकलेस

Ram Mandir Theme Nacklace: 22 दिसंबर 2024 का दिन देश के लिए खास है. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस बीच गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर थीम पर एक नेकलेस बनवाया है. हीरा व्यापारी का कहना है कि उन्होंने इस नेकसेस को किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं बनवाया है. इस नेकलेस को वो राम मंदिर को उपहार स्वरूप देना चाहते हैं.

सुमित राय Tue, 19 Dec 2023-9:26 am,
1/5

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी जोरों से तैयारियां चल रही हैं.

2/5

व्यापारी ने क्यों बनवाया नेकलेस

हीरा व्यापारी का कहना है कि उन्होंने इस नेकसेस को किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं बनवाया है. इस नेकलेस को वो राम मंदिर को उपहार स्वरूप देना चाहते हैं.

3/5

नेकलेस में राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां

राम मंदिर की थीम पर बने इस नेकलेस में भगवान राम और माता सीता के अलावा लक्ष्मण की मूर्ति लगी है. इसके साथ ही नेकलेस में भगवान हनुमान की मूर्ति भी लगी है. नेकलेस के आसपास बारहसिंघा की आकृति भी बनाई गई है.

4/5

40 कारीगरों ने 35 दिनों में बनाया

राम मंदिर की थीम पर बने इस नेकलेस को बनाने के लिए 40 कारीगरों ने कड़ी मेहनत की है और इसे 35 दिनों में तैयार किया है. नेकलेस बनने के बाद काफी खूबसूरत दिख रहा है.

5/5

5 हजार हीरे और 2 किलो चांदी

गुजरात के सूरत में राम मंदिर की थीम पर हीरे का हार बनाया गया है. इस पूरे डिजाइन में 5 हजार अमेरिकी हीरों का इस्तेमाल किया गया है. हीरे का हार 2 किलो चांदी से बना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link