श्री राम को प्रणाम कर कोहली ने धनुष से चलाया तीर, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया सलाम

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विराट कोहली केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भले ही 46 रन ही बना पाए, लेकिन उनका एक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

तरुण वर्मा Jan 04, 2024, 11:40 AM IST
1/6

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विराट कोहली केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भले ही 46 रन ही बना पाए, लेकिन उनका एक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.  

2/6

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट के पहले दिन बीच मैदान पर धनुष से बाण चलाने का पोज दिया है. ये पोज विराट कोहली ने तब दिया जब मैदान पर राम सिया राम सॉन्ग बज रहा था.

3/6

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन जब मैदान पर राम सिया राम सॉन्ग बज रहा था तो विराट कोहली ने श्री राम को प्रणाम कर धनुष से तीर चलाने का एक्शन किया. विराट कोहली का ये वीडियो पलभर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

4/6

सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली को उनके इस जेस्चर के लिए सलाम कर रहे हैं. X (पूर्व में ट्विटर) पर  लोग विराट कोहली को लेकर जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. फैंस को विराट कोहली का श्री राम को प्रणाम करना और धनुष से बाण चलाने का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. 

5/6

बता दें कि ये वाकया तब हुआ जब जब साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए. केशव महाराज के मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आते ही राम सिया राम सॉन्ग बजने लगा. इसके बाद जो विराट कोहली ने किया वो सभी के सामने है.

6/6

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन बुधवार को छह विकेट झटककर टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज ने लगातार नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. फिर भारत ने चार विकेट पर 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त हासिल की, लेकिन एक भी रन जोड़े बिना 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिए. भारत के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और जो खिलाड़ी नाबाद रहा, उसका भी खाता नहीं खुला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link