Ramlala Mukut: रामलला के मुकुट पर विराजे हैं सूर्य देव, ऊपर लगा है पन्ना, रघुपति के मुकूट में छिपी हैं ये चीजें

Ramlala Crown Detail: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में रामलला की एक झलक पाने को भक्तों की लाइन लगी हुई है. रामलला के पोशाक से लेकर आभूषण तक में कोई न कोई खासियत छिपी है. रामलला के सिर पर सजा ताज या मुकुट को भी अगर बारिकी से देखा जाए, तो आपको कई चीजें नजर आएंगी. जानें.

शिल्पा जैन Thu, 25 Jan 2024-10:55 am,
1/5

राम मंदिर रामलला मुकुट

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन को लाखों लोग रोजाना पहुंच रहे हैं. रामलला को पहनाया गया उनका मुकुट भी इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुकुट को बनाने वाले ज्वैलर्स ने बताया कि उन्होंने मुकुट का ये डिजाइन कैसे बनाया और किन चीजों को इसमें शामिल किया है.

2/5

रामलला का मुकुट किसने बनाया

बता दें कि बदायूं के हरसाहयमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने रामलला का ये मुकुट डिजाइन किया है. उनकी लखनऊ शाखा ने ये मुकुट  बनाया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें बताया कि रामलल का मुकूट बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि ये मुकुट साढ़े पांच साल के बच्चे के लिए बनाया जा रहा है.  ऐसे में उनका भाव, पहनावा और जेबर सब कुछ ऐसा होना चाहिए, जो साढ़े पांच साल के बच्चे का होता है. 

3/5

कैसे बनाया मुकुट का डिजाइन

रामलला का मुकुट  बनाने वाले ज्वैलर्स ने बताया कि जब हम रामलला का मुकूट बना रहे थे, तब हमने इस बात का खास ख्याल रखा कि वे राजघराने के हैं.  इसलिए मुकुट  को डिजाइन करने के लिए कड़ी सर्च की गई, रामायण से फोटोज निकाली गईं और इसके बाद उनका मुकुट डिजाइन किया गया. 

4/5

मुकुट पर विराजें हैं भगवान सूर्य देव

बता दें कि रामलला के मुकुट  के ठीक ऊपर सूर्य देव को इंगित किया गया है. प्रभु श्री राम सूर्यवंशी हैं, इसलिए भगवान सूर्य देव विराजित हैं. इसके ऊपर एक पन्ना लगया गया है. पन्ना शाही परिवार को दर्शाता है. इसलिए मुकुट  के सबसे ऊपर एक बड़ा पन्ना लगाया गया है.  

5/5

पंखे, मछली और मोर भी हैं

बता दें कि मुकूट पर लगे पंखे प्रभु श्री राम के वंश को परिभाषित करते हैं. इतना ही नहीं, मुकुट  में एक मछली भी इस्तेमाल की गई है, जो कि उत्तरप्रदेश का प्रतीक है. और एक मोर को भी इंगित किया गया है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link