फुटबॉल मैच देखने पहुंचे रणबीर-आलिया, पापा संग ब्लू जर्सी में टीम को चीयर करती दिखीं क्यूट राहा; कैमरे में कैद हुए प्यारे मोमेंट
Ranbir-Alia and Raha Cheer For Mumbai City FC: 30 नवंबर, शनिवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे. फुटबॉल के शौकीन और टीम के मालिक रणबीर ने राहा के साथ मैचिंग नीली जर्सी पहनी पहुंची थी. उनकी ढेर सारी फोटो-वीडियो सोळव मीडिया पर वायरल हो रही है और सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. तस्वीरों में तीनों अपनी टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं. क्या अपने देखें कैमरे में कैद हुए ये प्यारे मोमेंट्स.
रणबीर-आलिया संग फुटबॉल मैच देखने पहुंची राहा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच दोनों अपनी लाडली बेटी राहा के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे. जहां से उनकी कई सारी फोटो-वीडियो वायरल हो रही हैं, जिन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. ये फोटो-वीडियो शनिवार, 30 नवंबर की रात के हैं, जब रणबीर और आलिया अपनी मुंबई टीम को चीयर करने फुटबॉल ग्राउंड में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ क्यूट राहा भी टीम को चीयर करती नजर आई.
फैंस को पसंद आए राहा के अलग-अलग एक्सप्रेशंस
मुंबई में शनिवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे. राहा हमेशा अपने अलग-अलग एक्सप्रेशंस देती नजर आती हैं. फुटबॉल मैच देखने दौरान भी राहा के अलग-अलग एक्सप्रेशंस देखने को मिल रहे थे, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा. ये मैच रणबीर की टीम मुंबई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच था. मैच के दौरान पूरा परिवार अपनी टीम को चीयर करता दिखा. मुंबई की जीत के बाद आलिया ने राहा को मैदान के चारों ओर घुमाकर खुशी जाहिर की.
पापा रणबीर से ट्विनिंग बैठाती नजर आईं राहा
वायरल हो रही फोटो-वीडियो में जहां आलिया भट्ट व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक जैकेट और जींस में नजर आ रही हैं तो वहीं, बेटी राहा अपने पापा रणबीर से ट्विनिंग करती नजर आईं. इस दौरान रणबीर और बेटी राहा एक जैसी जर्सी पहने नजर आए और सबका ध्यान खींचा. तस्वीरों में राहा अपनी मम्मी आलिया की गोद में बैठी दिखाई देती हैं. बाद वो अपने पिता रणबीर की गोद में नजर आती हैं. वहीं, रणबीर और आलिया अपनी टीम मुंबई एफसी के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं. राहा भी मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
राहा के साथ मैदान में घूमे आलिया-रणबीर
इस दौरान राहा के हाथ में टीम के इन्फ्लेटेबल बटन भी नजर आ रहा है, जिसके साथ वो खेलती और मस्ती करती नजर आ रही हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ मैदान में घुमते हुए नजर आए. फैंस ने खुशी जताई और राहा के नाम के नारे लगाए. आलिया भट्ट इस पर बहुत खुश हुईं और उन्होंने कहा कि ये बहुत प्यारा है. साथ ही, उन्होंने रणबीर की ओर इशारा किया. फिर, रणबीर और आलिया दोनों ने मिलकर फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
आलिया-रणबीर की फिल्में
आलिया और रणबीर ने 2022 में शादी के कुछ महीनों बाद ही अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था. नवंबर में राहा दो साल की हो चुकी हैं. वहीं, अगर रणबीर और आलिया के काम की बात करें,तो आलिया को आखिरी बार फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही और रणबीर को पिछले साल 'एनिमल' में देखा गया था, जिसका सीक्वल भी बन रहा है. इसके अलावा दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज होगी. साथ ही रणबीर 'रामायण' और आलिया 'अल्फा' में नजर आने वाली हैं.