Animal: कंपकंपा देने वाली ठंड में शर्टलेस होकर लड़े थे रणबीर-बॉबी, रोंगटे खड़े कर देगा यह फाइट सीन

Animal shirtless fight scene: `एनिमल` में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के फाइट सीक्वेंस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इन एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ करने वाले स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने रणबीर और बॉली के इस फाइट सीन को लेकर बड़ा खुसाला किया है.

मृदुला भारद्वाज Tue, 28 Nov 2023-6:54 am,
1/6

रणबीर-बॉबी का फाइट सीन है जबरदस्त

फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच के एक फाइट सीन ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है. हाल ही में फिल्म के स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के शर्टलेस फाइट सीन को लेकर खुलासा किया और बताया कि दोनों कलाकारों ने इतनी ज्यादा ठंड में इस सीन को कैसे शूट किया.

2/6

माइनस 8 डिग्री में शर्टलेस हुए रणबीर-बॉबी

सुप्रीम सुंदर साउथ के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने अजित की 'थुनिवु' और राणा दग्गुबाती की 'भीष्म पर्व' सहित कई फिल्मों के लिए स्टंट कोरियोग्राफ किए हैं. सुप्रीम सुंदर ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि  रणबीर कपूर और बॉबी देओल का यह फाइट सीन माइनस 8 डिग्री में फिल्माया गया था.

3/6

रणबीर-बॉबी के एक्शन सीन की हो रही चर्चा

यूं तो 'एनिमल' के ट्रेलर में कई एक्शन सीक्वेंस हैं, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है रणबीर कपूर और बॉबी देओल का शर्टलेस जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस. इस सीन के बारे में सुप्रीम सुंदर ने बताया, ''यह सीन लंदन में शूट किया गया था. उस वक्त सेट माइनस 8 डिग्री तापमान पर तैयार होता था.''

4/6

रणबीर-बॉबी की एक्शन डायरेक्टर ने की तारीफ

सुप्रीम सुंदर ने आगे कहा, ''इन दोनों कलाकारों को शर्टलेस होकर एक्शन सीन करना पड़ा. ये काफी मुश्किल सीन था, लेकिन दोनों ने इसे बहुत आसानी से पूरा कर लिया. यह उनके डेडिकेशन को दिखाता है.''

5/6

फाइट सीन है ओरिजनल

'एनिमल' के ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्ममेकर पर आरोप लगा कि उन्होंने दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओल्डबॉय' के कॉरिडोर सीन की नकल की है. हालांकि, सुप्रीम सुंदर ने इससे इंकार किया. उन्होंने कहा, ''निर्देशक इस सीन में असली लड़ाई चाहते थे. ये सीन कहीं से कॉपी नहीं किया गया है. कोरियाई फिल्मों में इस तरह की शैली आम है, लेकिन इसकी तुलना करना या कॉपी कहना सही नहीं है.''

6/6

1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में दिखाई गई हिंसा और क्रूरता के नकारात्मक प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर सुंदर ने कहा, ''देखिए, ये तो बस एक फिल्म है. मनोरंजन की दृष्टि से ही इसका आनंद लेना बेहतर है. मेरा एकमात्र अनुरोध यह है कि दर्शकों को यह समझना चाहिए कि कहानी क्या कहना चाहती है.'' फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link