एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण का हाथ थामे नजर आए रणवीर सिंह, विंटर फैशन लुक से किया इंप्रेस
Ranveer Singh walks hand-in-hand with Deepika Padukone: बॉलीवुड पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को सोमवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. जब वे हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उन्हें विंटर के आउटफिट पहने हुए थे. रणवीर और दीपिका के स्टाइल ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोमवार की रात यानी 12 फरवरी को मुंबई के हवाईअड्डे पर स्पॉट किए गए. दोनों ही अपने विंटर लुक से फैन्स को अपना दीवाना बना दिया. पावर कपल दीपिका और रणवीर जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था.
जहां रणवीर सिंह ने ब्लैक आउटफिट पहना था तो वहीं दीपिका सफेद शर्ट और जींस के ऊपर नीले स्वेटर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रणवीर सिंह ने काले रंग की पैंट के साथ सफेद टीशर्ट और ऊपर से ओवरकोट पहना हुआ था. रणवीर सिंह इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था. कपल का यह प्यारा अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया. फैन्स सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका की प्यारी जोड़ी की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ने ही अपने इस विंटर आउटफिट के साथ सनग्लासेस पहने हुए थे. रणवीर सिंह के सनग्लासेस हमेशा की तरह फंकी थे तो दीपिका के काफी स्टाइलिश थे. दोनों ने शूज पहने हुए थे और कंफी लुक में काफी अच्छे लग रहे थे.
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अपने नए विज्ञापन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो उन्होंने जॉनी सिंस के साथ किया है. इस विज्ञापन में रणवीर सिंह जॉनी सिंस के बड़े भाई बने हुए हैं. रणवीर का यह विज्ञापन रिलीज होते ही लाइमलाइट में आ गया है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो रणवीर सिंह की 'सिंघम अगेन' और 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
दीपिका पादुकोण को हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया. यह फिल्म सफल रही है और दीपिका इसकी सफलता का आनंद ले रही हैं. दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 'कल्कि 2898 एडी' और 'सिंघम अगेन' हैं.