एक तरफ जन्नत जुबैर तो दूसरी ओर राशा थडानी, एक ने मुस्कान से तो दूसरी ने दिलकश अदाओं से मार डाला
Rasha Thadani vs Jannat Zubair: शुक्रवार को एक ओर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी स्पॉट हुईं तो दूसरी ओर इंटरनेट सेंसेशन जन्नत जुबैर को भी स्पॉट किया गया. एक कैजुअल लुक में दिखीं तो दूसरी और जन्नत एक कार्यक्रम में पहुंची थीं इसलिए वह एकदम ग्लैमरस लुक के साथ पहुंचीं. चलिए दिखाते हैं दोनों की लेटेस्ट फोटो.
हंसमुख सी राशा
राशा का ये हंसमुख और चुलबुला अवतार काफी पसंद आता है. रवीना की बेटी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं.
रवीना टंडन की 18 साल की बेटी
वहीं बात करें रवीना टंडन की 18 साल की बेटी राशा थडानी की तो वह कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. राशा की कमाल की बात ये है कि वह जब भी पैप्स से मिलती हैं बहुत ही हंसी खुशी मिलती हैं. बातचीत करती हैं.
22 साल की जन्नत जुबैर
22 साल की जन्नत जुबैर ने इस दौरान ब्लैक गाउन कैरी किया. ये ड्रेसिंग सेंस देखने में काफी कमाल लग रहा था. जबकि जन्नत जुबैर का स्टाइल भी एकदम अट्रैक्टिव था.
जन्नत जुबैर की तस्वीरें
पहले दिखाते हैं जन्नत जुबैर की तस्वीरें. वह शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंचीं. इसी कार्यक्रम मं कार्तिक आर्यन भी दिखाई दिए.
राशा vs जन्नत
शुक्रवार को पपाराजी ने राशा थडानी को स्पॉट किया. जहां वह कैजुअल लुक में स्पॉट किया. वहीं टीवी इंडस्ट्री की जान जन्नत जुबैर को भी स्पॉट किया. उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला. आइए दोनों की तस्वीरें दिखाते हैं.