Rashmika-Vijay: क्या सगाई की खबरों के बीच रश्मिका-विजय ने इस जगह मनाया वेकेशन? Photos से मिली अटकलों को हवा
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Photos: कुछ ही दिनों पहले रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. सगाई की खबरों के बीच रश्मिका और विजय देवरकोंडा की लेटेस्ट फोटोज ने नेटीजन्स को भौहें उचकाने पर मजबूर कर दिया है. आइए, यहां देखते हैं किन फोटोज को लेकर एक बार फिर रश्मिका और विजय लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की डेटिंग की खबरों के बाद अब सगाई की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रश्मिका और विजय की सगाई की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक्टर्स छिप-छिपकर एक साथ वियतनाम में वेकेशन मना रहे हैं.
विजय देवरकोंडा ने करीब एक हफ्ता पहले अपनी लेटेस्ट वेकेशन से कुछ फोटोज सोशळ मीडिया पर शेयर की थीं. जिनमें एक्टर ऑल ब्लैक और ग्रे टी-शर्ट के साथ नियोन बीनी कैप में दिखाई दे रहे थे. और उनके बैकग्राउंड में मार्केट दिख रही थी.
विजय देवरकोंडा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ कैप्शन भी लिखा था- जब आपको लाफ्टर फिट हो जाए. विजय देवरकोंडा की इन फोटोज पर नेटीजन्स जमकर रिएक्ट कर रहे थे.
तो वहीं अब रश्मिका मंदाना ने लेटेस्ट वियतनाम ट्रिप की फोटोज शेयर कर दी हैं. हर फोटो में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल वियतनामी कैप पहने नजर आ रहे हैं. रश्मिका मंदाना ने अपनी लेटेस्ट फोटोज के साथ कैप्शन भी दिया है.
रश्मिका मंदाना ने फोटो के कैप्शन में लिखा- इस हैट से इतना प्रभावित हो गई कि इसे मेरे साथ वापस घर आना पड़ा. रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट वेकेशन ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
रश्मिका और विजय देवरकोंडा की वियतनाम ट्रिप की लेटेस्ट फोटोज को देखने के बाद नेटीजन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक्टर्स साथ वेकेशन मना रहे थे. हालांकि ना तो रश्मिका की फोटोज में विजय और ना ही विजय की फोटोज में रश्मिका की झलक देखने को मिल रही है.