CSK vs KKR: जडेजा ने लगाया अनोखा `शतक`, कोहली-रोहित के क्लब में शामिल, तुषार देशपांडे ने हासिल की खास उपलब्धि
CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीमें आमने-सामने हुईं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने केकेआर को 20 ओवर में विकेट पर 137 रन ही बनाने दिए. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने गेंदबाजी में कहर बरपा दिया. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.इस दौरान दोनों के खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धियां अपने कर ली.
जडेजा की फिरकी का जादू
चेन्नई की पिच पर रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला. वह सातवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर टीम को बड़ी सफलता दिला दी. जडेजा ने अंगकृष रघुवंशी को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन को महीश तीक्ष्णा के हाथों कैच करा दिया. जडेजा यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने दूसरे और पारी के आठवें ओवर में वेंकटेश अय्यर को डेरेल मिचेल के हाथों करा दिया. जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
जडेजा ने लगाया खास शतक
गेंदबाजी के अलावा जडेजा ने फील्डिंग में भी कमाल किया. उन्होंने मैच में दो कैच लिए. जडेजा ने फिलिप सॉल्ट और श्रेयस अय्यर का कैच लपका. उनके आईपीएल में 100 कैच पूरे गए. वह टूर्नामेंट के इतिहास में 100 कैच लेने वाले पांचवें फील्डर बन गए. उनसे पहले विराट कोहली (110), सुरेश रैना (109), कीरोन पोलार्ड (103) और रोहित शर्मा (100) ऐसा कर चुके हैं.
तुषार ने दिखाया कमाल
आईपीएल 2024 में अब तक महंगे रहे तुषार देशपांडे ने इस मैच से जबरदस्त वापसी की. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. तुषार ने केकेआर की पारी की पहली ही गेंद पर फिलिप सॉल्ट को आउट कर दिया. इसके बाद डेथ ओवर्स में भी उन्होंने कहर बरपाया. तुषार ने पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल को डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा दिया.
खास क्लब में शामिल हुए तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे चेन्नई के लिए मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. वह लक्ष्मीपति बालाजी और दीपक चाहर के खास क्लब में शामिल हो गए. बालाजी ने 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर गौतम गंभीर को आउट किया था. उनके बाद दीपक चाहर ने 2018 में ऐसा किया था. चाहर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिखर धवन को आउट किया था. तुषार ने अब फिलिप सॉल्ट को आउट कर खास उपलब्धि हासिल की.
शर्मनाक लिस्ट में फिलिप सॉल्ट का नाम
फिलिप सॉल्ट आईपीएल के किसी मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के पांचवें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ ब्रैंडन मैकुलम मैच की पहली गेंद पर आउट हुए थे. 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनोज तिवारी, 2014 में दिल्ली के खिलाफ जैक कैलिस और 2019 में दिल्ली के खिलाफ ही जो डेनली मैच की पहली गेंद पर आउट हुए थे.