Redmi Note 13 5G Series Launch: फोन में मिलेंगे ये 5 फीचर्स, लॉन्च से पहले हो गया कंफर्म

4 जनवरी स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है. आज के दिन वीवो अपना शानदार Vivo X100 और Vivo X100 Pro ला रहा है, और आज ही के दिन Redmi भी Redmi Note 13 सीरीज को पेश करेगा. ये सीरीज तीन फोन्स के साथ आएगी: Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+. लॉन्च होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी बता चुकी है कि फोन में क्या 5 फीचर्स मिलने वाले हैं...

1/5

Xiaomi Redmi Note 13 5G Display

रेडमी नोट 13 सीरीज़ में एक धमाकेदार स्क्रीन मिलने वाली है. ये सुपर पतली बेजल्स के साथ आएगी, जिससे स्क्रीन बड़ी और ज्यादा नजर आएगी. लगभग 93% स्क्रीन और सिर्फ 7% बेजल्स. साथ ही, ये फोन AMOLED टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन के साथ आएंगे. आंखों की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है. 

2/5

Xiaomi Redmi Note 13 5G Design

कंपनी ने Note 13 Pro और Note 13 Pro+ का टीजर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फोन को दो कलर्स दिखाए गए है. ये दोनों ही मॉडल काफी पतले होंगे, सिर्फ 7.6mm. इसका वजन 173.5 ग्राम है. फोन कोरल पर्पल और फ्यूजन पर्पल कलर में आएगा. 

3/5

Xiaomi Redmi Note 13 5G Camera

रेडमी नोट 13 5जी सीरीज़ में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हुई है.

4/5

Xiaomi Redmi Note 13 5G Chipset

Redmi Note 13 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर होगा और Redmi Note 13 Pro और Pro+ Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएंगे. 

5/5

Xiaomi Redmi Note 13 5G Battery

रेडमी नोट 13 सीरीज़ की बैटरी कितनी बड़ी होगी ये तो पता नहीं, लेकिन जरूर ये पता है कि इसमें 33W Turbo चार्जिंग होगी. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितनी मिनट में पूरा चार्ज होता है, लेकिन ये जरूर जानते हैं कि Mi Turbo चार्ज के जरिए 0 से 100% चार्ज होने में सिर्फ 33 मिनट लग सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link