ये है देश की सबसे अमीर हीरोइन, शाहरुख खान के साथ करती हैं बिजनेस; 4600 करोड़ की हैं मालकिन

Guess This Bollywood Richest Actress: हिंदी सिनेमा में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई और सक्सेस के साथ-साथ अच्छी खासी नेटवर्थ भी बनाई. आज हम आपको उन्हीं अदाकाराओं में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. हालांकि, अब ये एक्ट्रेस फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आतीं. लेकिन आज भी फैंस उनके दीवाने हैं. आज भी वो अपनी खूबसूरती से किसी को भी मोहित कर ले. खूबसूरती ही नहीं अमीरी से मामले में भी ये एक्ट्रेस बड़े से बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़ देती है. क्या आप इस एक्ट्रेस का नाम पहचान पाए? नहीं? तो चलिए हम आपको बताते हैं.

वंदना सैनी Jan 02, 2025, 08:39 AM IST
1/5

भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस

हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. उन्हें इंडस्ट्री में लगभग 39 साल हो गए हैं और उन्होंने इस दौरान 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें हिंदी ही नहीं, बल्कि कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु, बंगाली, तमिल और मलयालम फिल्में भी शामिल हैं. हालांकि, ये एक्ट्रेस काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन 2023 में उन्होंने एक फिल्म और एक वेब सीरीज में काम किया था. इतना ही नहीं, वो भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस मानी जाती हैं.

2/5

कौन है ये 90s की टॉप एक्ट्रेस?

इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'सुल्तानत' से की थी. इन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साथ ही इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, सनी देओल और ऋषि कपूर जैसे हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. अगर आप अभी भी इनको नहीं पहचान पाए तो हम बता दे देते हैं. हम यहां 90 की टॉप एक्ट्रेस जूही चावला की बात कर रहे हैं. जी हां, जिनकी फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है. 

3/5

शाहरुख खान के साथ करती हैं बिजनेस

जूही चावला ने अपने 39 साल के करियर में 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने बिजनेस में भी आजमाते हुए 1999 में शाहरुख खान और अजीज मिर्जा के साथ Dreamz Unlimited नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. बाद में इसका नाम बदलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर दिया गया. ये कंपनी 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'जवान' और 'डंकी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुकी है. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी सफलता हासिल की है.

4/5

आईपीएल टीम की को-ओनर

फिल्मों और प्रोडक्शन के साथ-साथ जूही खेल की भी शौकीन हैं. वे बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम की कुल वर्थ 21.6 करोड़ रुपये है. बिजनेस और एक्टिंग के साथ जूही ने स्पोर्ट्स में भी अपनी जगह बनाई है, जो उनकी वर्सेटाइल पर्सनालिटी को दिखाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही की ये टीम KKR अब तक तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब अपने नाम कर चुकी है, जो उन्होंने 2012, 2014 और 2024 में जीते थे. 

5/5

जूही चावला की नेटवर्थ

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, भारत में 335 अरबपति शामिल हैं और जूही चावला का नाम इस लिस्ट के टॉप 20 में जगह बनाकर उन्हें भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस के तौर पर आता है. ये उपलब्धि उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बिजनेस वेंचर्स को भी दिखाती है. जूही चावला और उनके परिवार की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं, उनके बिजनेस पार्टनर और दोस्त शाहरुख खान की संपत्ति 7300 करोड़ रुपये है. जूही ने एक्टिंग से लेकर बिजनेस तक अपनी पहचान बनाई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link