धरती का सबसे अमीर परिवार, ₹4000 करोड़ का घर, सोने का हवाई जहाज, पार्किंग में खड़ी रहती हैं 700 लग्जरी कार...रईसी का हिसाब-किताब तो पूछो मत
जब बात दुनिया के सबसे अमीर शख्स की होती है, एलन मस्क का नाम आता है.अधिकांश लोग इस फैक्ट को जानते हैं, लेकिन अगर आपसे दुनिया के सबसे अमीर परिवार के बारे में पूछा जाए तो क्या आप बता सकेंगे. शायद आपमें से अधिकांश लोग धरती के सबसे अमीर परिवार के बारे में नहीं जानते हो.
सबसे अमीर परिवार
World Richest Family: जब बात दुनिया के सबसे अमीर शख्स की होती है, एलन मस्क का नाम आता है.अधिकांश लोग इस फैक्ट को जानते हैं, लेकिन अगर आपसे दुनिया के सबसे अमीर परिवार के बारे में पूछा जाए तो क्या आप बता सकेंगे. शायद आपमें से अधिकांश लोग धरती के सबसे अमीर परिवार के बारे में नहीं जानते हो. 4000 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहने वाले परिवार में 50 लोग हैं. घर की पार्किंग में 700 से अधिक लग्जरी गाड़ियां और 8 प्राइवेट जेट और याट लगे होते हैं. आलीशान महल में परिवार लग्जरी लाइफ जीता है.
कौन है धरती का सबसे अमीर परिवार
अल नाहयान (Al Nahyan) परिवार को दुनिया का सबसे अमीर परिवार माना जाता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस परिवार की कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर (करीब 26 लाख करोड़ रुपये) है. अबु धाबी की रॉयल फैमिली अल नयन के परिवार में 50 लोग हैं. संयुक्त अरब अमीरात के प्रेसीडेंट और हेड ऑफ स्टेट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नयन का परिवार दुनिया का सबसे दौलतमंद परिवार है. अबू धाबी के जिस आलीशान महल में ये परिवार रहचा है, उस महल का नाम कस्र अल वतन. इस परिवार का नेतृत्व किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद करते हैं.
4000 करोड़ रुपये का बंगला
3.80 लाख वर्गफुट में बने महल में 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है. सफेद पत्थर से बना यह महल अल नाहयान परिवार के दिल के सबसे करीब है. इसके अलावा भी उनके पास कई देशों में महल और लग्जरी घर हैं. इस घर में 1000 कमरे, मूवी थियेटर, बॉलिंग एली, कई स्विमिंग पूल, यहां तक की मस्जिद भी है. साल 1983 में इस महल में पूरा परिवार एक साथ रहता है. इसके अलावा इस परिवार के पास पेरिस में शैटॉ डे बैलन, पेरिस में चैट्यू डी बैलॉ, यूके में कई संपत्ति है. इतनी प्रॉपर्टी होने की वजह से शेख खलीफा को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ तक कहा जाता है.
यार्ट पर खेल सकते हैं गोल्फ
इस रॉयल फैमिली के पास अपना लग्जरी यार्ट भी है. ये यार्ट इतना बड़ा है कि इसपर गोल्फ कोर्स तक बना हुआ है. ब्लू सुपरयॉट की लंबाई करीब 591 फीट है, जो जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू से भी ज्यादा है. इस यार्ट की कीमत 4991 करोड़ रुपये है. यार्ट पर गोल्फ कोर्स के अलावा हैलीपैड तक बने है.
गोल्ड प्लेटेड बोइंग विमान
इस परविरा की अमीरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उनके पास गोल्ड प्लेटेड बोइंग विमान है. शाही परिवार के पास एक कनवर्टेड बोइंग 747-400 है. इसे गोल्ड प्लेटेड शानदार हवाई हवेली में बदल दिया गया है.
700 कार
सोने की परत चढ़े हवाई जहाज ही नहीं बल्कि इस परिवार के पास सोने की परत चढ़ी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवी जैसी लग्जरी कारों का पूरा काफिला है.