Rihanna: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में कड़क परफॉर्मेंस देने के बाद लौटीं रिहाना, पॉप सिंगर ने एयरपोर्ट पर दिखाया `स्वैग`
Rihanna Airport Look Photos: पॉप सिंगर रिहाना 29 फरवरी 2024 को पहली बार भारत, बिजनेस टॉयकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करने के लिए आई थीं. 1 मार्च की शाम परफॉर्म करने के बाद पॉप सिंगर रिहाना ने 2 मार्च की सुबह-सुबह अपनी टीम के साथ वापसी कर ली है. रिहाना की जामनगर एयरपोर्ट से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पुलिस और सिक्योरिटी के साथ खिंचवाई फोटो
रिहाना ने जामनगर एयरपोर्ट पर पुलिस और सिक्योरिटी के साथ भी कई फोटोज क्लिक कराईं. इस तस्वीर में रिहाना हाथ में एक थैंक्यू बोर्ड लिए दिखाई दे रही हैं. रिहाना की पुलिस और सिक्योरिटी के साथ वायरल हो रही यह फोटो नेटीजन्स को खूब पसंद आ रही है.
एयरपोर्ट पर दिखा स्वैग
रिहाना ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करने के बाद जामनगर एयरपोर्ट पर खूब पैप्स के लिए पोज दिए. रिहाना की बड़ी से स्माइल यह बता रही है कि उनका फर्स्ट टाइम भारत आने का एक्सपीरियंस शानदार रहा है.
वापस लौटीं रिहाना
रिहाना के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो पॉप सिंगर ने लाइट पिंक कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ सिर पर उन्होंने दुपट्टा लिया है. रिहाना ने गले में नीले कलर का वह शॉल भी पहना है, जो उन्हें अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में सम्मानित करने के दौरान मिला था.
एयरपोर्ट लुक फोटोज वायरल
पॉप सिंगर रिहाना ने पैप्स के साथ सिर्फ पोज ही नहीं बल्कि उनके साथ फोटोज भी क्लिक कराई. रिहाना की जामनगर एयरपोर्ट वापसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. और लोग पॉप सिंगर के नेक दिल की खूब तारीफें कर रहे हैं.
रिहाना की टीम
पॉप सिंगर रिहाना की टीम भी उन्हीं के साथ लौट गई है. रिहाना की टीम ने भी जामनगर एयरपोर्ट पर खूब पैप्स के लिए पोज किए और जमकर मस्ती भी करती नजर आई.