Rohan Bopanna: अब भारत के लिए टेनिस नहीं खेलेंगे रोहन बोपन्ना, ओलंपिक के बीच कर दिया बड़ा ऐलान, फैंस हैरान
Rohan Bopanna Retires Indian tennis: पेरिस ओलंपिक 2024 से शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद रोहन बोपन्ना ने भारतीय टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 44 वर्षीय इस खिलाड़ी का सफर जोड़ीदार श्रीराम बालाजी के साथ रविवार (28 जुलाई) को समाप्त हो गया. दोनों को फ्रांस की जोड़ी गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वासेलिन से पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. एक घंटे और 16 मिनट के मुकाबले में बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी 5-7, 2-6 से हार गई.
एशियन गेम्स में नहीं लेंगे हिस्सा
संन्यास लेने के साथ ही बोपन्ना ने जापान में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेने की भी संभावना खत्म कर दी. साल 2016 में रियो ओलंपिक में वह सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स में चौथे स्थान पर रहने के कारण मेडल से चूक गए थे. साल 2024 में उनके पास इसे सुधारने का मौका था लेकिन फ्रांसीसी जोड़ी ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया.
यह देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट: बोपन्ना
बोपन्ना ने 22 साल की उम्र में भारत के लिए अपने डेब्यू को याद किया और देश के लिए खेलने का मौका मिलने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा. मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं कहां हूं और अब मैं बस टेनिस सर्किट का आनंद लेने वाला हूं.''
2017 में जीता था फ्रेंच ओपन
बोपन्ना भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं. साल 2017 में उन्होंने गाब्रिएला डैब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था.
सबसे उम्रदराज नंबर-1
इससे पहले बोपन्ना सबसे उम्रदराज विश्व नंबर एक बने और मैथ्यू एब्डेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स खिताब जीतकर सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने. उन्हें अप्रैल में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
बोपन्ना ने कही दिल की बात
बोपन्ना ने आगे कहा, ''यह मेरे लिए पहले से ही एक बड़ा बोनस है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा. 2002 से डेब्यू करने के बाद और 22 साल बाद भी भारत का प्रतिनिधित्व करना, मुझे इस पर बहुत गर्व है.''