Rohit Sharma: लगातार तीसरे अर्धशतक से रोहित ने तोड़े कई बड़े कीर्तिमान, बस इस मामले में कोहली से रह गए पीछे

Rohit Sharma Records: रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं.

तरुण वर्मा Sep 12, 2023, 17:30 PM IST
1/5

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह तेज गेंदबाज कासुन रजिता पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे.

2/5

भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए थे. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे.

3/5

रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रन के मुकाम पर पहुंचे. केवल कोहली (205 पारी) ने ही उनसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे. रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी, जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

4/5

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं.

5/5

आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में डेब्यू करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं. रोहित ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link