Room Heater खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, कड़ाके की ठंड में तेजी से गर्म होगा कमरा
Room Heater Buying Guide: ठंड के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल काफी आम बात है. ज्यादातर लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. रूम हीटर गर्म हवा छोड़ता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को गर्म कर देता है. सही रूम हीटर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मार्केट में कई तरह के रूम हीटर उपलब्ध हैं और हर एक के अपने फायदे और नुकसान हैं. इसलिए रूम हीटर खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
कमरे का साइज
यह सबसे जरूरी बात है. मार्केट में अलग-अलग वाट के रूम हीटर उपलब्ध हैं. इसलिए रूम हीटर खरीदते समय आपको कमरे के साइज का ध्यान रखना चाहिए. छोटे कमरे के लिए 1000 वाट तक का हीटर पर्याप्त हो सकता है.
5 स्टार रेटिंग
कोशिश करें की 5 स्टार रेटिंग वाला हीटर ही खरीदें. क्योंकि, यह हीटर ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होते हैं और कम बिजली खर्च करते हैं. जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी, हीटर उतना ही ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होगा.
हीटर का प्रकार
मार्केट में अलग-अलग तरह के हीटर मिलते हैं. इनमें फैन हीटर और ऑयल हीटर सबसे प्रमुख हैं. फैन हीटर कमरे को जल्दी गर्म करता है. ऑयल हीटर धीरे-धीरे गर्म होते हैं लेकिन गर्मी को लंबे समय तक बनाए रखते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
नया रूम हीटर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें सेफ्टी फीचर्स हों. रूम हीटर में टेम्प्रेचर कंट्रोल और ओवरहीट प्रोटेक्शन की फीचर हो. इससे सुरक्षा में इजाफा होगा.
ब्रांड और कीमत
एक अच्छे ब्रांड का रूम हीटर खरीदें ताकि आप उसको लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें. हालांकि, आपको महंगा हीटर खरीदने की जरूरत नहीं है. आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छा रूम हीटर खरीद सकते हैं.