अपने ही गुरु की बीवी पर आया दिल, घर से भागकर की शादी, सालों तक छिपाया; फिर हुई खूब थू-थू
Shocking Love Story: आज हम आपको एक ऐसे गुरू और शिष्य की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ये सिंगर अब भले ही लाइमलाइट से दूर है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इन्होंने अपनी गायकी और शॉकिंग शादी से खलबली मचा दी थी. इस कहानी में प्यार की तो जीत हुई लेकिन सिंगर की काफी बदनामी हुई. जानिए इनके बारे में.
आवाज से जीता लोगों का दिल
ये कोई और नहीं बल्कि रूप कुमार राठौड़ है. रूप कुमार सिंगर के साथ-साथ कंपोजर, म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. एक वक्त ऐसा था जब ये अपनी आवाज से लोगों को पल भर में मंत्रमुग्ध कर देते थे. लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये बात पता होगी कि ये मशहूर सिंगर होने से पहले तबला वादक रहे हैं.
गुरु अनूप जलोटा संग किया काम
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में भजन गायक अनूप जलोटा की टीम में काम किया. अपने गुरु अनूप जलोटा से इन्होंने बारीकियां सीखी और खुद भी कई शोज उस वक्त किया करते थे. इस दौरान उनका अनूप जलोटा के घर भी आना-जाना काम की वजह से होने लगा. तभी उनकी दोस्ती अनूप की पहली पत्नी सोनाली सेठ से हो गई.
गुरु की वाइफ पर आया दिल
दोनों का मेलजोल बढ़ गया और दोनों धीरे से एक दूसरे को दिल दे बैठे. उस वक्त रूप कुमार राठौड़ अनूप जलोटा की मंडली में तबला बजाया करते थे. साल 1984 में अनूप जलोटा का शो करने का अमेरिका से ऑफर आया. तभी अनूप ने अपनी वाइफ सोनाली ने साथ चलने की बात कही. लेकिन सोनाली ने साथ चलने से मना कर दिया. खबरों की मानें तो सोनाली के मना करने के पीछे की वजह उनका और रूप कुमार का अफेयर था.
रूप संग भागी सोनाली
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनूप के जाते ही सोनाली घर छोड़कर रूप कुमार के साथ चली गईं. कहा जाता है कि उस वक्त अनूप इतने गुस्से में थे कि वो कई साल तरह ये प्रयास करते रहे कि रूप कुमार को इंडस्ट्री में काम ना मिले. लेकिन रूप कुमार के भाई श्रवण सिंह राठौड़ भी बॉलीवुड में थे, जिस वजह से उन्हें काम मिलता रहा.
चोरी छिपे की शादी
रूप कुमार और सोनाली ने अपने प्यार को 4 साल तक छिपाया. लेकिन साल 1989 में इन दोनों ने शादी कर ली. हालांकि इन दोनों के रिश्ते की वजह से रूप कुमार राठौड़ का नाम खूब उछला और उनकी बदनामी भी हुई.
कई हिट गाने गाए
इन्होंने बॉलीवुड में 1992 में 'अंगार' फिल्म से गायकी की शुरुआत की लेकिन 'बॉर्डर' फिल्म ने इनकी किस्मत खोल दी. 'ए जाते हुए लम्हों', 'सदे से आते हैं', 'सांवरे-सांवरे और 'बरसात के मौसम में' जैसे कई हिट गाने इन्हीं ने गाए हैं. फिलहाल सोनाली और रूप की एक बेटी है जिसका नाम रीवा राठौड़ है. ये भी सिंगर हैं.