Rubina Dilaik: मैटरनिटी फोटोशूट में हद से ज्यादा ग्लैमरस अवतार में दिखीं `टीवी की संस्कारी बहू`, एक-एक तस्वीर वायरल
Rubina Dilaik Maternity Photoshoot: फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी रिवील करने के बाद से बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों जमकर अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रे ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
रुबीना दिलैक के मैटरनिटी फोटोशूट की ग्लैमरस तस्वीरें देख फैंस जमकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. और एक्ट्रेस के साथ आने वाले बेबी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. रुबीना दिलैक के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस छोटी बहू, शक्ति एक अहसास की और बिग बॉस जैसे कई शोज कर चुकी हैं. इसके अलावा रुबीना अर्ध नाम की एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
रुबीना दिलैक नए मैटरनिटी फोटोशूट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. रुबीना फोटोज में गोल्डन कलर की एक खास ड्रेस में कैमरे के सामने पोज करती दिखाई दे रही हैं. रुबीना ने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए ट्रेडिशनल डिजाइन का एक ओपन गाउन पहना है.
रुबीना दिलैक ने गोल्डन ड्रेस के साथ खूब सारी ज्वेलरी कैरी की है. गले में चोकर नेकलेस के साथ-साथ दो लेयर्स वाला हार एक्ट्रेस ने पहना है. इतना ही नहीं रुबीना ने कंधे पर भी खास तरह की ज्वेलरी पहनी है. इसके अलावा एक हाथ खाली रखते हुए दूसरे हाथ में रुबीना ने खूब सारी चूड़ियां पहनी हैं.
रुबीना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने बालों को कर्ली और साइड पार्टिशन करके स्टाइल किया है. शिमरी मेकअप में रुबीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रुबीना ने ब्रोंज लुक मेकअप शेड को डार्क लिपस्टिक के साथपूरा किया है.
रुबीना दिलैक नए मैटरनिटी फोटोशूट में जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. रुबीना ने फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा- मैं हर दिन प्रार्थना करती हूं, तुम स्ट्रांग हो, सब कुछ कर सकने वाली हो. इस क्रिएटर की परफेक्ट विजन हो. मेरा दिल ब्लेसिंग और ग्रेटिट्यूड से भरा है.