वो भारतीय कारोबारी कौन? जो नवाज शरीफ के पोते की शादी में गए, लाखों करोड़ के हैं माल‍िक

Zayd Hussain Nawaz Marriage: पाक‍िस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (nawaz sharif) के पोते जायद हुसैन नवाज (zayd hussain nawaz) की शादी लाहौर में 25 से 29 द‍िसंबर के बीच हुई. पाक‍िस्‍तान में हुई इस शादी में भारतीय कारोबारी सज्जन जिंदल ने अपनी फैम‍िली के साथ श‍िरकत की.

1/6

लाखों करोड़ रुपये के माल‍िक भारतीय ब‍िजनेसमैन सज्जन जिंदल के शादी में पहुंचने से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के एक नेता ने दी. जेएसडब्ल्यू स्टील के एमडी सज्‍जन जिंदल उन 700 मेहमानों में शामिल रहे, जिन्होंने शरीफ के पोते जायद हुसैन नवाज की शादी में लाहौर स्थित जाति उमरा रायविंड आवास में शिरकत की.

 

2/6

सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी (PML-N) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस समारोह में कई अन्य भारतीय भी शामिल हुए. हालांक‍ि इनके नाम से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें जिंदल परिवार और शरीफ फैम‍िली के अच्‍छे संबंध हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जाता है क‍ि सज्‍जन ज‍िंदल ने नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज को खाड़ी में इस्पात मिल शुरू करने में मदद की थी.

3/6

शरीफ फैम‍िली की तरफ से भारतीय मेहमानों, विशेष रूप से जिंदल परिवार की एक दिन की यात्रा को बेहद साधारण रखा गया था. जिंदल फैम‍िली मुंबई से एक चार्टेड प्‍लेन से लाहौर पहुंची थी. आपको बता दें ज‍िंदल फैम‍िली करीब 1.40 लाख करोड़ की संपत्‍त‍ि की माल‍िक है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए जाति उमरा और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी.

 

4/6

आपको बता दें जैद नवाज शरीफ के बेटे हुसैन के बेटे हैं. हुसैन ब्रिटेन में रहते हैं और फैम‍िली के साथ शादी करने के ल‍िए लाहौर आए हैं. शरीफ फैम‍िली पाकिस्तान का बड़ा सियासी घराना है. नवाज शरीफ पंजाब के मुख्‍यमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

 

5/6

मौजूदा समय में नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज फिलहाल पंजाब की मुख्‍यमंत्री हैं. 25 दिसंबर से शुरू हुए शादी का फंक्‍शन हल्दी के साथ शुरू हुआ था. इसके बाद 27 को शादी और 29 दिसंबर को वलीमे की दावत हुई.

6/6

नवाज के पोते की शादी में अमेरिका, यूके, यूरोपीय देशों, सऊदी अरब, कतर, यूएई, भारत और दूसरे कई देशों से मेहमानों रे श‍िरकत की. पहले इस शादी में पीएम मोदी के भी शाम‍िल होने की चर्चा थी. हालांक‍ि वह नहीं गए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link