सलमान खान की हीरोइन, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर भी हो गईं इंडस्ट्री से गायब, 20 साल बाद भाईजान ने फिर दिया था मौका
बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अपने करियर शुरुवात बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ की. अपनी पहली फिल्म में ही रातों-रात इंडस्ट्री में छा जाने वाली इस हीरोइन को आज बॉलीवुड में कोई जगह नहीं मिल रही.
बॉलीवुड में मचाया तहलका
आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. करियर के शुरुवाती दौर में इन्हें काफी फेम मिला, लेकिन आज अच्छा रोल न पाने से परेशान हैं. इस एक्ट्रेस ने तो अपने करियर की शुरुवात सुपरस्टार सलमान खान और ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ की थी. लेकिन बाकि एक्ट्रेस की तरह कभी भी बॉलीवुड पर राज नहीं कर सकीं.
पहली फिल्म से ही मचाया तहलका
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस भूमिका चावला की जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. ‘तेरे नाम’ में सलमान की हीरोइन भूमिका का नाम निर्जरा रहता है. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी
तेलुगु इंडस्ट्री से की थी शुरुवात
दिल्ली में जन्मीं भूमिका ने करियर की शुरुवात तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री किया था. लेकिन शुरुवात में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर सकीं. फिर 2001 में भूमिका ने पवन कल्याण के साथ 'खुशी' फिल्म की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस-तेलुगू पाने में भी कामयाब हुईं.
2003 में जमकर कमाया नाम
लेकिन साल 2003 में भूमिका एक ऐसी फिल्म में नजर आईं की पूरा हिंदुस्तान इन्हें जानने लगा. 2003 में रिलीज सलमान खान की 'तेरे नाम' में भूमिका ने लीड रोल निभाया. लव स्टोरी पर बानी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और जमकर कमाई की. भूमिका ने खूब नाम कमाया. इसके बाद भी भूमिका ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन लेकिन ये फिल्में कुछ वैसा कमाल नहीं कर पाईं.
इंटरव्यू के दौरान छलका दर्द
एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका ने शेयर किया था कि उन्हें तेरे नाम की हिट के बाद जब वी मेट, बाजीराव मस्तानी और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्में भी ऑफर हुई थीं लेकिन उन्हें रिल्पेस कर दिया गया.
भाईजान के साथ कमबैक
सालों से बॉलीवुड से दूर भूमिका चावला ने साल 2023 में सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया है.
शादीशुदा भूमिका
आज शादीशुदा भूमिका के पति भरत ठाकुर पेशे से एक योग टीचर हैं. इनका एक बेटा भी है. भूमिका सोशल मीडिया पर भी लगातार छाईं रहती हैं. अक्सर भूमिका सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.