डेब्यू करते हुए बुमराह के एक ओवर में कूट दिए 18 रन, मेलबर्न टेस्ट में अचानक हीरो बने सैम कोंस्टास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं बख्शा. आउट होने के बाद सैम कोंस्टास ने कहा कि वह आगे भी सीरीज में ऐसे ही खेलते रहेंगे. 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सीरीज के बचे हुए मैच के लिए टीम इंडिया को आगाह कर दिया है.

तरुण वर्मा Dec 26, 2024, 13:02 PM IST
1/5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं बख्शा. आउट होने के बाद सैम कोंस्टास ने कहा कि वह आगे भी सीरीज में ऐसे ही खेलते रहेंगे. 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सीरीज के बचे हुए मैच के लिए टीम इंडिया को आगाह कर दिया है.

2/5

ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने पारी के सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स रैंप शॉट खेलते हुए बेहतरीन छक्का लगाया. इसके बाद सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के ओवर में कई चौके और 2 छक्के जड़े. जसप्रीत बुमराह को पिछले चार वर्षों में खेले गए पिछले 25 टेस्ट मैचों में कोई छक्का नहीं लगा था.

3/5

जब पारी का 11वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकने आए तो सैम कोंस्टास ने एक छक्का और दो चौके की मदद से 18 रन बनाए. इससे पहले भी सैम कोंस्टास ने पारी के 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाते हुए एक छक्के और दो चौके की मदद से 14 रन लिए थे.

4/5

सैम कोंस्टास ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान फॉक्स क्रिकेट से कहा, 'यह अविश्वसनीय है, दर्शकों की संख्या को देखिए, मैं बस कुछ स्वतंत्रता के साथ खेलने और खुद पर भरोसा करने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं कुछ और रन बना पाऊंगा.' जब उनसे पूछा गया कि क्या बुमराह के खिलाफ उनका रैम्प शॉट पहले से ही सोचा-समझा था तो उन्होंने कहा, 'नीचे आ रही गेंद पर मैंने ध्यान दिया. मैं निशाना बनाना जारी रखूंगा और उम्मीद है कि ऐसा फिर होगा, लेकिन देखते हैं क्या होता है.'

5/5

सैम कोंस्टास ने डेब्यू पर पहला अर्धशतक सिर्फ 52 गेंदों पर लगाया. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था. इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट और एश्टन एगर ने ये कारनामा किया था. उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ की. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैं सैम कोंस्टास में जो देख रहा हूं, वह निडरता है. ऑस्ट्रेलिया यही चाहता था. हम चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो जसप्रीत बुमराह का अलग तरीके से सामना करे.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link