Saptahik Rashifal: चंद्रमा का मीन में प्रवेश, योग निद्रा से जागेंगे हरि, दैवीय ऊर्जा लेकर आ रहा ये सप्ताह; जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
Horoscope Weekly (11 November to 17 November 2024), Saptah Ka Rashifal, Weekly Horoscope : 11 नवंबर से शुरु होने वाले इस सप्ताह में चंद्रमा अंतिम राशि मीन में प्रवेश करते हुए अपनी उच्च राशि वृष तक संचरण करेंगे. यह सप्ताह नई दैवीय ऊर्जा लेकर आएगा. एकादशी के दिन श्री हरि चार महीने की योग निद्रा के बाद उठेंगे, भगवान विष्णु के उठते ही शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे और देव दीपावली के रूप में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुनः एक बार दीपावली उत्सव होगा. ग्रहों के राजा सूर्य भी इसी सप्ताह अपनी नीच राशि को छोड़कर आगे बढ़ जाएंगे वहीं सूर्यपुत्र शनि जो कि वक्री हैं, वह भी मार्गी हो जाएंगे. कुल मिलाकर यह सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने साप्ताहिक राशिफल को जानना जरूरी है. जाने सभी मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल-
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के लोगों के काम में कुछ नई चुनौतियां और परिवर्तन आने की संभावना हैं लेकिन आप उन्हें संभालने में सक्षम रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत से ही कार्यों को व्यवस्थित करके चलने का प्रयास करें, तभी आप पूर्व योजनाओं को क्रियान्वित कर सकेंगे. कपल्स के बीच जो अनकही सी नोंकझोंक चल रही थी, वह समाप्त होती नजर आ रही है. पारिवारिक माहौल ठीक-ठाक रहेगा, माता जी की सेहत का ध्यान रखें, उनके प्रति आपके जो भी दायित्व है उसे सही ढंग से निभाने का प्रयास करें. सेहत के प्रति सतर्क रहना जरूरी है, कोई समस्या बीमारी के रूप में उभर कर सामने आएं इससे पहले ही अपना ध्यान रखना शुरू कर दें. एड़ी में दर्द, चोट लगने की आशंका है.
वृष साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के लोग इस सप्ताह काफी एनर्जेटिक दिखाई देंगे, जिसके चलते आपके हिस्से जो भी काम आएंगे, आप उसे तुरंत करते जाएंगे. व्यापारी वर्ग वित्तीय मामलों में सावधानी बरते और किसी भी पुराने सामान की खरीदारी से दूर रहें क्योंकि बाद में माल खराब होने से पैसे का नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग के दोस्तों यारों के साथ बाहर घूमने की योजना बनेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है, इसलिए अपनी बात रखें लेकिन समझदारी और शांति के साथ. बाहर के भोजन के सेवन के कारण पेट से जुड़ी समस्या होने की आशंका है, इसलिए जितना हो सके बाहर की खाने पीने की चीजों से परहेज करें.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह मिथुन राशि के लोगों की कार्यक्षमता में सुधार देखने को मिलेगा, यदि आप लेखन संबंधी कोई कार्य करते हैं तो लोग आपकी प्रशंसा करेंगे. व्यापारिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको मेहनत ज्यादा करनी है, कर्मचारियों के भरोसे न बैठकर स्वयं भी मार्केटिंग फील्ड में उतरे. युवा वर्ग सामाजिक छवि के प्रति सचेत रहें, लोगों से घुलने मिलने और बातचीत करने का प्रयास करें अन्यथा लोग आपको मतलबी और अहंकारी समझ सकते हैं. जो लोग सिंगल हैं, वह किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टनर की खोज शुरू कर सकते हैं. बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. बालों से जुड़ी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, जिसमें सुधार के लिए घरेलू उपचार अपनाते हुए नजर आएंगे.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के लोग करियर की भावी योजनाओं देने के साथ-साथ वर्तमान पर भी ध्यान दें, इस समय आपको बहुत ज्यादा काल्पनिक होने से बचना है. व्यापारी वर्ग के कार्यों में सरकारी लोगों का या आसपास के लोगों का हस्तक्षेप होने की आशंका है, इस ओर सतर्क रहें. इस सप्ताह युवा वर्ग विचारों के तूफान से परेशान होने वाले है, जिसके चलते छोटे और आसान से निर्णय लेना भी आपके लिए कठिन प्रतीत हो सकता है. सप्ताह के मध्य में परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बन सकती है. योग और व्यायाम नियमित रूप से करते रहना है, इसके साथ ठंडी तासीर वाली चीजों के भोजन से भी बचें क्योंकि जुकाम, खांसी की समस्या होने की भी आशंका है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के लोग कार्य प्रणाली, कुशल व्यवहार और ईमानदारी से कार्यस्थल के अधिकारी वर्ग को प्रसन्न करने में सफल होंगे. आत्मविश्वास सफलता का मूल मंत्र है इसलिए व्यापारी वर्ग विश्वास के साथ आगे बढ़े और कार्य करें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा वर्ग अपने लक्ष्य के बेहद नजदीक खड़े हैं इसलिए इस समय अपना सारा फोकस पढ़ाई पर रखें. बेशक आपको तकनीकी ज्ञान ज्यादा होगा लेकिन आपके पिता के पास आप से ज्यादा कार्य का अनुभव है, इसलिए किसी विशेष कार्य के लिए उनसे सलाह लेना बिलकुल न भूलें. सिर दर्द की समस्या के कारण काम प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए इसका इलाज करें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के लोग नकारात्मक विचारों से दूर रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें, निश्चित रूप से आपको समस्याओं का समाधान मिलेगा. आर्थिक मामलों में सुधार के लिए खर्चों पर नियंत्रण रखें. यह सप्ताह विद्यार्थी वर्ग के जीवन के लिए थोड़ा कठिन साबित हो सकता है, इसलिए अपनी तैयारियों को मजबूत रखें. पुराने और करीबी मित्र के विवाह से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है, जिसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण भी मिल सकता है. निजी कार्यों को प्राथमिकता देने के कारण घरेलू कार्यों को करने में टालमटोल दिखा सकते हैं. हार्मोनल डिसऑर्डर के कारण महिला वर्ग का स्वास्थ्य इस सप्ताह नरम रहने वाला है, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना चिड़चिड़ाहट होना आदि तरह की भी समस्याएं लगी रह सकती है.
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि वालों के करियर में यदि उतार-चढ़ाव चल रहे थे, तो इस सप्ताह नए अवसर मिलने से करियर में स्थिरता आने की भी संभावना है. अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है, इसलिए इस ओर पहले से सतर्क रहे. विद्यार्थी वर्ग को दोस्तों के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा, विद्यालय की ओर से भी किसी टूर ले जाया सकता है. महिलाएं गोपनीय बातों को इधर से उधर पहुंचाने का कार्य भूलकर भी न करें अन्यथा आपके कारण रिश्तों में दरार और घर का माहौल खराब होने की आशंका है. पेट से जुड़ी तकलीफ से परेशान हो सकते हैं, इसलिए संतुलित खानपान करें और रात का भोजन हल्का और सुपाच्य हो इस बात का भी ध्यान रखें.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
किसी सहकर्मी की अनुपस्थिति में इस राशि के लोगों को अपने काम के साथ उनके हिस्से की जिम्मेदारियों को भी स्वीकार करना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को सप्ताहांत में कोई बड़ा लाभदायक सौदा मिलने की संभावना है. ग्रहों की स्थिति आपको विजेता बनाने की फिराक में है, यदि किसी प्रतियोगिता का हिस्सा है, तो प्रैक्टिस पर ज्यादा फोकस करें, आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपकी जीत भी उतनी ही सुनिश्चित होगी. जीवनसाथी के साथ किसी देवी धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है. सेहत को ध्यान में रखते हुए काम न के बराबर और आराम ज्यादा करना है, खासतौर पर जिन्हें कमर दर्द की शिकायत है.
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के लोग सुरक्षा के तौर पर डाटा बैकअप जरूर ले लें क्योंकि किसी कारण से डाटा गायब होने की आशंका है. जो लोग स्टेशनरी या धार्मिक किताबों या पूजन सामग्री का काम करते हैं, उनके लिए सप्ताह शानदार है, अच्छा लाभ होने की संभावना है. युवा वर्ग में तकनीकी ज्ञान लेने की इच्छा जागेगी, जिसे सीखने के लिए आप खोज बीन भी शुरू कर सकते हैं. परिवार के साथ मन की बात साझा करने के लिए समय अनुकूल है, सप्ताह के मध्य तक परिवार के साथ विचार विमर्श करते हुए नजर आ सकते हैं. जो लोग पान, मसाला या गुटखा आदि तरह के नशे के लती है, इस सप्ताह उन्हें इससे जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के लोगों की कार्यस्थल की किसी व्यक्ति के साथ गलतफहमी बढ़ने की आशंका है, जिसे समय रहते ही दूर करने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने का समय है. ऐसे युवा जो काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर गए है या जिनकी जाने की योजना है, उनके प्लान पर पानी फिरने वाला है क्योंकि किसी जरूरी कार्य की वजह से आपको अपने आगे के प्लान को बीच में छोड़कर वापस आना पड़ सकता है. संतान को लेकर सतर्क रहना है, उन्हें अकेले कोई भी आउटडोर एक्टिविटी न करने दे कोशिश करें कि आपकी निगरानी में ही वह बाहर खेले कूदे. किसी औजार से चोट लगने की आशंका है, इसलिए सावधानी के साथ प्रयोग करें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के लोगों को मेहनत का फल प्राप्त होगा और नए अवसर भी मिलेंगे. व्यापारी वर्ग साझेदारी के कारोबार पर विचार करें, यदि ऐसा कोई भी मौका हाथ लगता है, तो उसे स्वीकार जरुर करें. युवा वर्ग के लिए समय का प्रबंधन करना बेहद जरूरी है, इस सप्ताह आप जरूरी कार्यों को करने के बजाय आपका मनोरंजन पर फोकस रहेगा. कपल्स के बीच गरमा गरमी होने की आशंका है, दोनों ही लोग एक दूसरे पर अविश्वास दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. संपत्ति से जुड़े किसी कार्य पर धन खर्च होने की आशंका है, जिस कारण आर्थिक स्थिति का संतुलन बिगड़ने की भी आशंका है. जिन लोगों को अर्थराइटिस की समस्या है, वह दर्द से परेशान हो सकते हैं.
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जिन लोगों की नई नौकरी है, उन्हें सहकर्मियों का समर्थन मिलेगा, जो आपको आगे ले जाने में मदद करेगा. सप्ताह के मध्य तक तेजी से चल रहे कारोबार की गति मंद होने की आशंका है. युवा वर्ग को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और आपके विचारों को महत्व दिया जाएगा. कोई जरूरतमंद व्यक्ति घर तक मदद के लिए आ सकता है. इस सप्ताह सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना है. दिनचर्या में बदलाव के कारण सेहत नरम होने की आशंका है, अपना ध्यान रखें. पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है, इसलिए नियमित जांच और ध्यान रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)