सारा तेंदुलकर ने किसके साथ की गोवा ट्रिप? समुंदर किनारे खूब की मस्ती, फोटोज देख फैंस बोले `बला की खूबसूरत`
Sara Tendulkar: हाल ही में `गॉड ऑफ क्रिकेट` सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपना 12 अक्टूबर को 27वां जन्मदिन मनाया. फैमिली और दोस्तों ने सारा को खूब ढेर सारी बधाईयां दीं. सोशल मीडिया पर सारा ने बर्थडे की फोटोज भी शेयर की थी. लेकिन आखिर उन्होंने अपने बर्थडे को यादगार कैसे बनाया इसका खुलासा हो गया है. सारा ने कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनकी गोवा ट्रिप के मूमेंट्स देखने को मिलते हैं.
क्या बोले फैंस?
सारा के फोटोज देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. कोई शुभमन गिल को लेकर कमेंट्स कर रहा है तो कोई सारा की फोटोज देख उन्हें बला की खूबसरत बता रहा है. शुभमन गिल के साथ सारा का नाम लगातार जोड़ा जा रहा है.
फैमिली के साथ किया इंजॉय
सारा ने पूरी गोवा ट्रिप फैमिली के साथ की. उन्होंने अपने बर्थडे को यादगार बना दिया. पिक्स का एक कलेक्शन वीडियो के जरिए भी सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर भी नजर आए.
गोवा में मनाया बर्थडे
बर्थडे को सारा ने लोकेशन मेंशन करते हुए फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने गोवा में अपने बर्थडे का लुत्फ उठाया. अब सारा ने एक-एक कर फोटोज का कलेक्शन शेयर किया है. जिसमें उनकी बीच की फोटोज काफी वायरल हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने बर्थडे की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें किसी फोटो में वह अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ नजर आ रही हैं तो किसी में कैंडल फूंकती हुई दिख रही हैं.
सारा ने 12 अक्टूबर को मनाया बर्थडे
सारा तेंदुलकर 12 अक्टूबर को 27 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने बर्थडे को एक वीडियो शेयर की थी जिसमें सचिन, अंजलि, अर्जुन तेंदुलकर समेत कई फ्रेंड्स ने सारा को अनोखे अंदाज में विश किया.