`परम सौभाग्‍यशाली` साबित होगा इन राशियों के लिए सावन महीना, महादेव लगाएंगे पैसे की झड़ी

Sawan Rashifal 2024: भगवान सावन का बेहद प्रिय महीना सावन 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. शिव भक्‍त सावन महीने में व्रत करते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और शिव जी उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. जानिए इस सावन मास में किन राशियों पर शिव जी मेहरबान हो रहे हैं.

श्रद्धा जैन Jul 21, 2024, 06:23 AM IST
1/5

सावन में विशेष शुभ योग

sawan shubh yog sawan shubh yog

दरअसल इस साल सावन महीने की शुरुआत प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शुक्रादित्य, नवपंचम और शश योग जैसे कई शुभ योग के दुर्लभ संयोग में हो रही है. इसके साथ ही श्रावण मास में मंगल-बुध की युति, गजकेसरी योग जैसे शुभ योग भी बनेंगे. जो 4 राशि वालों को जबरदस्‍त लाभ देंगे. 

2/5

कर्क राशि

cancer cancer

कर्क राशि वालों को सावन महीने में कई लाभ होंगे. करियर संबंधी समस्‍याएं दूर होंगी. आर्थिक लाभ होगा. रिश्‍तों में मनमुटाव था, तो अब वो दूर होगा. 

3/5

कन्या राशि

virgo virgo

कन्या राशि वालों को भगवान शिव करियर में तरक्‍की देंगे. इन जातकों को धन भी मिलेगा और खुशियां भी मिलेंगी. आर्थिक मजबूती आने से सुकून महसूस करेंगे. 

4/5

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को भी सावन महीना सौभाग्य वृद्धि करने वाला साबित हो सकता है. कारोबारी जातकों को खूब मुनाफा होगा. आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी. इनकम बढ़ेगी. घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. 

5/5

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को सावन महीने में धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे. करियर में उन्‍नति पाने का समय है. मेहनत में कमी ना करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link