महादेव करेंगे पैसों की बारिश, सावन शिवरात्रि पर यूं करें पूजन; कभी नहीं होगी धन की किल्लत

Sawan Shivratri 2024: कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि या मास शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. सावन मास की शिवरात्रि का महत्व खास होता है. इस बार तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है. 2 अगस्त या फिर 3 अगस्त किस दिन करें भोले बाबा का जलाभिषेक, आइए जानते हैं.

रचित कुमार Thu, 01 Aug 2024-5:25 pm,
1/5

श्रावण माह में आने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस दिन देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 बजे शुरू होगी और अगले दिन, 3 अगस्त को दोपहर 3:50 बजे खत्म होगी इसलिए सावन शिवरात्रि का पर्व 2 अगस्त को मनाया जाएगा.

2/5

सावन शिवरात्रि हर साल मनाई जाने वाली बारह शिवरात्रियों में से एक है. सावन के महीने में पड़ने वाली यह शिवरात्रि भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है. पूजा कि विधि भी अहम होती है. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना श्रेयस्कर होता है.

 

3/5

ऐसे करें पूजन

स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना चाहिए. व्रत का संकल्प लें. अगर मंदिर न जा पाएं तो घर में जहां ही एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति रखें. 

4/5

भगवान शिव को कच्चे दूध, दही, गंगाजल और जल से स्नान कराएं और बेलपत्र, धतूरा और भांग चढ़ाएं. शुद्ध घी का दीपक जलाएं, आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें. शिव चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभकारी है. अंत में प्रसाद के रूप में खीर, फल और हलवा चढ़ाएं और लोगों में बांटें.

 

5/5

कहा जाता है कि भोले बाबा की मनोयोग से की गई पूजा का लाभ मिलता है. दांपत्य जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और अविवाहित युवक या युवती के विवाह का संयोग बनता है.

 

(इनपुट-IANS

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link