SBI ग्राहकों के बदले दिन, अब इन 5 FD में पैसा लगाने पर मिलेगा 7.9% ब्याज

State Bank of India: अगर आपका भी देश के सबसे बैंक में खाता है तो यह आपके काम की खबर है. एसबीआई (SBI FD Scheme) की तरफ से कई स्पेशल एफडी (SBI FD) और टर्म डिपॉजिट की सुविधा मिलती है. अगर आप भी फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) कराने जा रहे हैं तो उससे पहले ये जान लें कि किस स्कीम में ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है.

शिवानी शर्मा Tue, 12 Mar 2024-11:28 am,
1/6

SBI की टॉप-5 स्कीम

एसबीआई अमृत कलश, एसबीआई वीकेयर, एसबीआई ग्रीन डिपॉजिट, एसबीआई सर्वोत्तम जैसी कई स्कीमों पर 7.9 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है.

 

2/6

एसबीआई अमृत कलश स्कीम

SBI 'अमृत कलश' योजना की खास बात है कि इसमें 400 दिनों एफडी पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दर मिलेगा. इस स्कीम में आप 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम है. 

 

3/6

एसबीआई वीकेयर

एसबीआई वीकेयर स्कीम में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. इस योजना में सीनियर सिटीजन्स को 5 से 10 साल की अवधि पर सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. इस योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. इस योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल तक की एफडी मिल रही है. इसमें 3.5 से 7.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा.

 

4/6

एसबीआई ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट

SBI ग्राहक ग्रीन टर्म डिपॉजिट में सीनियर सिटीजन्स को 1111 दिन  और 1777 दिन की अवधि पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को 2222 दिन की अवधि पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सामान्य नागरिक की बात करें तो इन लोगों को 1111 दिन और 1777 दिन की अवधि पर 6.65% की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक रिटेल डिपॉजिट पर 2222 दिनों की अवधि पर 6.40% की पेशकश करता है.

 

5/6

एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम

एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है. एसबीआई सर्वोत्तम योजना में सामान्य ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

 

6/6

SBI Annuity Deposit Scheme

SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में आपको एकमुश्त रकम जमा करनी होती है. इस स्कीम में जमाकर्ता को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के एक हिस्‍से के साथ ब्याज दिया जाता है. ये ब्याज बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी के बराबर ही होता है. एन्‍युटी डिपॉजिट स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसा डिपॉजिट किया जाता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link