ना ही एंट्री और ना ही एग्जिट गेट, फिर क्यों बनाया गया यह अनोखा रेलवे स्टेशन?

दुनियाभर में रेलवे सफर का एक महत्वपूर्ण साधन है. रेलवे में चढ़ने और उतरने के लिए एक जगह निर्धारित होती है इसे रेलवे स्टेशन कहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसमें ना ही एंट्री गेट है और ना ही एग्जिट.

सुदीप कुमार Jul 28, 2024, 22:03 PM IST
1/5

Seiryu-Miharashi stationSeiryu-Miharashi station

जापान में एक रेलवे स्टेशन है. जिसका नाम है- शिरयू-मिहार्शी स्टेशन (Seiryu-Miharashi station). अन्य रेलवे स्टेशन की तरह इस स्टेशन में एंट्री गेट और एग्जिट नहीं है. इस रेलवे स्टेशन पर केवल एक ही प्लेटफॉर्म है.

 

2/5

Seiryu-Miharashi stationSeiryu-Miharashi station

साल 2019 में इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. नदी और जंगल के बीचों-बीच बने इस रेलवे स्टेशन पर एक भी टिकट काउंटर नहीं है. अब सवाल यह भी उठता है कि जब एंट्री और एग्जिट गेट है ही नहीं तो फिर इस रेलवे स्टेशन को क्यों बनाया गया था?

 

3/5

Seiryu-Miharashi stationSeiryu-Miharashi station

दक्षिणी जापान में मौजूद इस रेलवे स्टेशन को बनाने का मकसद यहां से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना या उतरना नहीं, बल्कि यह स्टेशन इसलिए बनाया गया है ताकि यात्री प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देख सकें. 

 

4/5

इस स्टेशन पर जब ट्रेन रुकती है तो यात्री कुछ देर के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरकर प्राकृतिक दृश्य का अनुभव लेकर फिर ट्रेन में बैठ जाते हैं. स्टेशन के आस-पास मौजूद पतझड़ के पत्ते, प्रवासी पक्षी और बर्फीले दृश्य इसे और मनोरम बनाते हैं.

 

5/5

इस स्टेशन का इस्तेमाल केवल खास आयोजनों के लिए किया जाता है. आमतौर पर यहां ट्रेने नहीं रुकती हैं. वहीं, जो ट्रेने रुकती हैं वो आमतौर पर 15 मिनट के लिए रुकती हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link