पहली फिल्म से बनीं रातोंरात स्टार, बदला नाम और रजा से बनीं नेहा....टॉप एक्टर की हैं बीवी, फिर क्यों बोलीं- मजबूरी में करना पड़ा

Who is This Actress: `चोरी चोरी जब नजरें मिली....` ये गाना कई साल पहले थिएटर में ऐसा गूंजा कि फिल्म से दो सितारों की किस्मत खुल गई. एक तो बॉबी देओल और दूसरा कौन? ये तो हम आपको आगे बताएंगे. लेकिन पहले आप इस दूसरी हस्ती के बारे में थोड़ा जान लीजिए. ये दूसरी हस्ती इस वक्त बॉलीवुड टॉप के एक्टर की बीवी हैं और फिल्मों में हिट होने के बाद अब अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन इनके नाम को लेकर एक ऐसा विवाद जुड़ा है जिसका जिक्र इन्होंने खुद इंटरव्यू में किया था. जानिए इस एक्ट्रेस की कहानी.

शिप्रा सक्सेना Oct 02, 2024, 21:36 PM IST
1/6

कौन हैं ये?

ये कोई और नहीं शबाना रजा हैं. जी हां, ये वहीं शबाना है जिसे लोग नेहा के नाम से जानते हैं. इन्होंने बॉलीवुड में महज 11 साल तक काम किया. इनकी पहली फिल्म बॉबी देओल के साथ आई थी जिसका नाम 'करीब' था.

2/6

कई फिल्मों में आईं नजर

इस फिल्म में शबाना रजा और बॉबी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया और देखते ही देखते इनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. इसके बाद 'होगी प्यार की जीत', 'फिजा', 'एहसास: अहसास', 'राहुल', 'मुस्कान', 'कोई मेरे दिल में हैं' और 'आत्मा' में दिखीं. इनकी आखिरी फिल्म 'एसिड फ्रैक्ट्री' थी जिसमें इन्होंने नंदिनी का रोल प्ले किया था.

 

3/6

ऐसे मिला ऑफर

शबाना ने साल 2008 में रेडिट को दिए इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई लिखाई और बदले नाम को लेकर खुलकर बात की थी. उस वक्त एक्ट्रेस ने कहा था कि 'वो दिल्ली में पढ़ रही थी और काफी खुश थीं. लेकिन एक बार मेकर्स ने उन्हें टीवी पर देखा और फिल्म का ऑफर देने लगे. घरवालों ने इनकार किया तो उन्होंने परिवार वालों को मना लिया.' 

4/6

मजबूरी में बदलना पड़ा नाम

एक्ट्रेस ने कहा कि कैमरे के सामने काम करना अच्छा लगा तो फिर एक्टिंग शुरू कर दी. लेकिन 'करीब' में मुझे लॉन्च करने से पहले विधु विनोद चोपड़ा ने मेरा नाम बदलकर शबाना रजा से नेहा कर दिया. मैं कभी नेहा नहीं थी. मैं शबाना थी और मुझे नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया. 

5/6

किसी ने नहीं सुनी बात

मुझे नहीं लगता कि इसे बदलने की जरूरत थी. लेकिन उस वक्त किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. इंडस्ट्री में आने के बाद से मैं काफी मैच्योर हो गई हूं. पहले चीजों को लेकर डाउट में रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है.शबाना रजा की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है.

6/6

मनोज बाजपेयी की हैं बीवी

फिल्म 'करीब' रिलीज होने के बाद उनकी मुलाकात मनोज बाजपेयी से हुई. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. करीबन 8 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली और उनकी एक बेटी है. शबाना मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं जबकि मनोज बाजपेयी हिंदू धर्म से. लेकिन दोनों के प्यार के बीच कभी भी धर्म की दीवार नहीं आई. खास बात है कि मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म 'भैय्या जी' को बाकी लोगों के साथ शबाना रजा ने भी प्रोड्यूस किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link