58 की उम्र में 28 के लगे बॉलीवुड के किंग खान, देखते ही लड़कियों के दिलों पर चली छुरियां...ये है अब तक का सबसे डैशिंग लुक

Shah Rukh Khan in Abu Dhabi: 58 साल की उम्र में शाहरुख खान ने अपना वो लुक दिखाया है जिसे देखने के बाद उनसे आधी उम्र के लड़कों को बिल्कुल जलन होगी. किंग खान ने अपने बालों को शॉर्ट करवाने के बाद इस वक्त अबु धाबी में हैं. अबु धाबी से किंग खान का ऐसा लुक सामने आया है जिसे देखने के बाद फैंस उनके इस लुक के दीवाने हो जाएंगे. देखिए किंग खान के इस डैशिंग लुक की तस्वीरें.

शिप्रा सक्सेना Sep 26, 2024, 20:05 PM IST
1/5

जोरदार लुक

शाहरुख खान आईफा 2024 अवॉर्ड अटेंड करने के लिए अबु धाबी गए हैं. अबु धाबी में एक्टर का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान शाहरुख खान इतने ज्यादा यंग लगे कि उनकी फोटो देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

2/5

उफ्फ! क्या करके मानेंगे किंग खान

व्हाइट फिटिंग की टी-शर्ट, डेनिम लूज जींस, चेहरे पर जोरदार चश्मा और सिर पर ब्लैक कैप लगाए किंग खान का ये लुक देखने लायक है. एक्टर ने जैसे ही एंट्री मारी और कैमरे के सामने आए तो उनके इस लुक को देखकर सभी आहें भरने लगे.

3/5

सबसे किलर लुक

किंग खान भी हाथ में ब्लैक कलर की जैकेट पकड़े दिखे और स्टाइल में वॉक करते नजर आए. एक्टर के पीछे उनके सिक्योरिटी गार्ड भी फोटोज में नजर आ रहे हैं.

4/5

उम्र को दी मात

किंग खान इस लुक में इतने ज्यादा डैशिंग और हैंडसम लग रहे हैं कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन इतना जरूर है कि उनका ये गजब का शॉर्ट हेयर लुक फैंस को खूब रास आ रहा है.

5/5

अबु धाबी में मिला सरप्राइज

शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी दिखीं. एक्टर को सरप्राइज देने के लिए आईफा ने अबु धाबी के होटल में खास अरेंजमेंट भी करवाए. कस्टमाइज चॉकलेट, केक और चिप्स से उनका पूरा रूम डेकोरेट कर दिया और बॉलीवुड के किंग को शानदार सरप्राइज दिया. आपको बता दें, आईफा अवॉर्ड अबु धाबी में 27 से 29 सितंबर तक है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link