शाहरुख खान की सबसे बड़ी FLOP फिल्म.. 14 साल पहले हुई थी रिलीज; पहले ही दिन निकली टांए-टांए फिस्स; को-एक्टर ने छोड़ दी थी एक्टिंग
Shah Rukh Khan Biggest Disaster Film: शाहरुख खान के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा. पिछले साल उनकी तीन बड़ी फिल्में `पठान`, `जवान` और `डंकी` बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिन्होंने छप्परफाड़ कमाई की थी. हालांकि, शाहरुख ने 5 साल बाद 2023 में ये शानदार फिल्में दी थी. इससे पहले 2018 में `जीरो` में आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 14 साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इस फिल्म में एक स्टार किड नजर आ थे, जो इसके फ्लॉप होने के बाद वो बड़े पर्दे से दूर हो गया.
शाहरुख खान की अब तक की डिजास्टर फिल्म
हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने 35 साल के करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें ज्यादातर हिट और सुपरहिट फिल्में शामिल है. आने वाले समय में भी वो अपनी एक बड़ी फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन आज हम आपको 1989 में टीवी इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत करने वाले शाहरुख की एक बड़ी डिजास्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर टांए-टांए फिस्स हो गई थी. इस फिल्म में तीन बड़े स्टार नजर आए थे.
14 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म
शाहरुख खान की ये फिल्म 14 साल पहले यानी 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ तीन बड़े स्टार्स नजर आए थे, जिनमें से एक ने फिल्म के फ्लॉप होने के बाद बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी और उसको दोबारा वापसी करने में 14 साल का समय लग गया. इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था. फिल्म में फरदीन खान, सुष्मिता सेन और इशिता शर्मा नजर आए थे. हालांकि, फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल था, लेकिन उनका वो छोटा सा किरदार भी फिल्म की लाज नहीं बचा पाई थी.
पहले दिन ही फ्लॉप हो गई थी फिल्म
फिल्म में शाहरुख ने सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद फरदीन खान ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. इसके बाद उन्होंने इस साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हिरामंडी' से इंडस्ट्री में वापसी की थी. इसके बाद अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' नजर आए. इसके अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. खैर, हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'दूल्हा मिल गया' है. जो 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शाहरुख के करीबी दोस्त विवेक वासवानी ने प्रोड्यूस किया था.
बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म
विकिपीडिया के मुताबिक, शाहरुख की इस फिल्म 'दूल्हा मिल गया' को बनाने में 22 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जो अपने बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई थी. इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 3.08 करोड़ कमाए थे, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.48 करोड़ की ही कमाई की थी. इतने खराब प्रदर्शन के चलते इस फिल्म को अब तक की सबसे डिजास्टर फिल्म माना गया. इसके फ्लॉप होने के का फरदीन खान के करियर पर गहरा असर पड़ा था और उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया था.
IMDb पर भी मिली सबसे खराब रेटिंग
इतना ही नहीं, शाहरुख खान और फरदीन खान की इस फिल्म को IMDb पर भी सबसे खराब रेटिंग मिली हुई थी. जो 10 में से 4.3 है. इस फिल्म की कहानी एक अमीर लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के खिलाफ होता है और उसे लगता है कि शादी से लाइफ बर्बाद हो जाती है. पिता की मौत के बाद उसको उनके दोस्त की पंजाबी बेटी समरप्रीत से शादी करनी पड़ती है. अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं और इस फिल्म में उनकी छोटी से रोल को भी देखना चाहते हैं इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.