ग्रे टी-शर्ट और जींस में शाहिद, तो ब्लैक ड्रेस में दिखीं कृति; नहीं देखी होगी ऐसी `साइंटिस्ट और रोबोट` की जोड़ी

Kriti Sanon-Shahid Kapoor: कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है. दोनों को अक्सर एक साथ प्रमोशन के लिए देखा जाता है. फैंस को दोनों ही सितारों की एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल भी बहुत पसंद है. कुछ देर पहले स्टार्स को दोबारा एक साथ सिंपल और स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. पैपराजी के कहने पर कृति और शाहिद ने जमकर पोज भी दिए. लोग उनके इस लुक से इंप्रेस हो रहे हैं. आप भी देखें ये खास तस्वीरें.

गीतू कत्याल Jan 29, 2024, 18:52 PM IST
1/5

शाहिद कपूर का डैशिंग लुक

इस बाद में कोई शक नहीं है कि शाहिद बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम सितारों में से एक हैं. उन्हें हमेशा डैशिंग अवतार में देखा जाता है. रफ जींस के साथ अभिनेता टी शर्ट और आंखों पर ग्लास भी लगाए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के बूट्स कैरी किए हैं. शाहिद का लुक यकीनन कमाल लग रहा है. 

 

2/5

पैपराजी को दिए जमकर पोज

शाहिद और कृति को पैपराजी जब भी कहती है, वो कुछ समय निकालकर फोटोज के लिए जरूर आते हैं. आज भी हमेशा की तरह हुआ. पैपराजी के कहने पर दोनों सितारों ने जमकर अलग-अलग पोज दिए. 

3/5

कृति का लुक है कमाल

कृति सेनन को इस दौरान बहुत स्टाइलिश लुक में देखा गया. उन्होंने पेंट और टॉप स्टाइल का आउटफिट पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग फुटवियर और बेल्ट भी लगाई है. लुक को सिंपल रखते हुए कृति ने सिर्फ कूल इयररिंग्स पहने हैं और हॉफ बन वाला हेयरस्टाइल किया है. पैपराजी को पोज देते हुए वो काफी खुश दिखाई दीं. 

4/5

कृति सेनन और शाहिद कपूर

कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है. कृति और शाहिद इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

 

5/5

कब रिलीज हो रही है फिल्म

शाहिद और कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी के दिन रिलीज हो रही है. फिल्म में आपको एक खास तरीके की लव स्टोरी देखने के लिए मिलेगी. फैंस इस खास जोड़ी को देखने के लिए इन दिनों क्रेजी हो गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link