Shahrukh Khan की `जवान` की कामयाबी के बीच जानें उनकी `मन्नत` की दास्‍तान

Shahrukh khan bungalow Mannat History: 70 एमएम की सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान की फिल्म जवान गदर काट रही है. शाहरुख के बारे में कहा भी जाता है कि वो जो भी करते हैं शिद्दत से करते हैं. जवान की कामयाबी के बीच आपको उत्सुकता भी हो रही होगी कि जिस आलीशान घर मन्नत में वो रहते हैं उसका अपना इतिहास क्या है.

ललित राय Wed, 13 Sep 2023-2:28 pm,
1/6

शाहरुख खान की जवान की कामयाबी में मन्नत, अतीत के पन्‍नों में छिपी है अनसुनी कहानी

शाहरुख खान की फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर गर्दा उड़ा रही है.

2/6

2001 में मन्नत का मालिकाना हक

1990 के दशक में विला विएना को रियल इस्टेट फर्म ने खरीदा. हालांकि 2001 में शाहरुख ने इसे खरीदा और आशियाना बनाया. बंगले को खरीदने के बाद उसे नया नाम मन्नत दिया.

3/6

मन्नत के कौन थे असली मालिक

विला विएना के असली मालिक केकू गांधी थे. उनके माता पिता रहा करते थे. बाद में इस बंगले को नरीमन एक दुबाश नाम के शख्स ने खरीदा और बाद में शाहरुख खान को बेच दिया.

4/6

मन्नत की कीमत तब और अब

आपके मन में यह जिज्ञासा भी हो रही होगी कि शाहरुख खान मे मन्नत को कितनी कीमत में खरीदा था. हालांकि कीमत के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 13 करोड़ में खरीदी हुई. इस समय बाजार भाव 200 करोड़ के करीब है.

5/6

क्यों अधिक है कीमत

मन्नत की कीमत क्यों इतनी अधिक है. दरअसल मन्नत 6 मंजिला इमारत है जो समंदर फेसिंग यानी समंदर की तरफ है इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है.

6/6

रह सकते हैं इतने लोग

26329 वर्ग फुट में मन्नत फैला हुआ है, अब आपके मन में यह सवाल भी होगा कि कुल कितने लोग रह सकते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक करीब 220 लोग आराम से यहां पर रह सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link