10 गुना लाभ देगा दशहरा! 3 राशि वालों की ऐसे पलटेगी किस्‍मत, खुद को नहीं होगा यकीन

Shash And Malavya Rajyog: दशहरा पर इस साल 2 राजयोग का अद्भुत संयोग बन रहा है. शनि और शुक्र क्रमश: शश राजयोग और मालव्‍य राजयोग बना रहे हैं, जो 3 राशि वालों की जिंदगी बदल देंगे.

श्रद्धा जैन Oct 06, 2024, 08:21 AM IST
1/5

Dussehra 2024 Rashifal : शारदीय नवराात्रि पर्व शुरू हो चुका और 12 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. 9 दिन अपने भक्‍तों के बीच रहने के बाद मां दुर्गा प्रस्‍थान करते हुए जमकर कृपा बरसाएंगी. दशहरे पर बन रहे शुभ योग कुछ राशि वाले जातकों को बहुत लाभ देंगे. 

2/5

2 राजयोग बदलेंगे भाग्‍य

malavya rajyog change luck malavya rajyog change luck

12 अक्‍टूबर 2024 को दशहरा के दिन शुक्र ग्रह अपनी राशि तुला में स्थित रहेंगे, जिससे मालव्य राजयोग बनेगा. वहीं कर्मफल दाता शनि भी अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान रहकर शश राजयोग बना रहे हैं. इन दोनों राजयोग का बेहद शुभ फल 3 राशि वालों को मिलेगा. 

3/5

वृषभ राशि

taurus taurus

वृषभ राशि के लोगों के लिए मालव्‍य योग और शश योग बेहद शुभ फलदायी है. इन लोगों को करियर में उम्‍मीद से बढ़ी सफलता मिल सकती है. ऊंचा पद और बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. हर कदम पर किस्‍मत का साथ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत हासिल हो सकती है. यह समय इच्‍छापूर्ति करने वाला है. 

4/5

तुला राशि

शुक्र तुला राशि में ही रहेंगे और इन जातकों को सबसे बड़ा लाभ देंगे. आपकी पर्सनालिटी का आकर्षण बढ़ेगा. हर कोई आपकी ओर खिंचा आएगा. मनपसंद नौकरी मिलेगी. कर्ज से निजात मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश करेंगे जिसका लाभ होगा. प्रेम संबंध चल रहा है, तो विवाह तक बात पहुंच जाएगी. 

5/5

मकर राशि

मकर राशि वालों को ये दोनों राजयोग करियर में बड़ी सफलता दे सकते हैं. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. कारोबार अच्‍छा चलेगा, त्‍योहारी सीजन में खूब कमाई होगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link